चेतेश्वर पुजारा के बाद अब विराट कोहली को टेस्ट टीम से ड्रॉप करने की मांग उठा रहे हैं आकाश चोपड़ा!
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, अब जब चेतेश्वर पुजारा टीम में नहीं हैं तो सवाल ये है कि क्या ये सही फैसला था?
अद्यतन - Jun 25, 2023 11:43 am

टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जिसको लेकर BCCI ने टीम का ऐलान कर दिया है। बता दें भारत टेस्ट, ODI और टी0 मैच के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगा। वहीं इन सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई युवा बल्लेबाजों को मौका मिला है तो कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
दरअसल भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा का नाम शामिल नहीं है। जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इसे लेकर सवाल खड़ा किया है। बता दें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने भी चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल उठाया है। दरअसल उनका कहना है कि पुजारा को मौका नहीं दिए जाने का फैसला टीम इंडिया पर भारी भी पड़ सकता है। साथ ही उन्होंने पुजारा और विराट कोहली के आंकड़ों की भी तुलना की है।
विराट कोहली का औसत भी चेतेश्वर पुजारा के बराबर ही रहा है- आकाश चोपड़ा
बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, अब जब चेतेश्वर पुजारा टीम में नहीं हैं तो सवाल ये है कि क्या ये सही फैसला था? दरअसल मैं कोई राय नहीं बनाने जा रहा हूं। मैं बस पिछले तीन सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों की सिर्फ कुछ संख्याएं दिखाने जा रहा हूं। रोहित शर्मा ने 18 मैचों में 43 की एवरेज से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं शुभमन गिल का 16 मैचों में 32 और केएल राहुल का 11 मैचों में 30 का औसत है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, साथ ही पुजारा का 28 मैचों में औसत 29 का है। इसी दौरान कोहली का औसत भी चेतेश्वर पुजारा के बराबर ही रहा है। हां फर्क सिर्फ इतना है कि कोहली ने पुजारा से तीन मैच कम खेले हैं। इसके साथ ही आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि, अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने 20 मैच खेले हैं, उनका औसत इस लिस्ट में सबसे खराब रहा है, जो 26.50 का है।
आकाश चोपड़ा ने कहा कि, ये वो आंकड़े हैं जिनके आधार पर चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर किया गया है। दरअसल जब अजिंक्य रहाणे की ऐसी वापसी हुई थी तो बीच में चेतेश्वर पुजारा को भी बाहर कर दिया गया था। लेकिन काउंटी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कमाल का था जिसके कारण उन्हें दोबारा टीम में जगह दी गई। उन्होंने (टेस्ट में) भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब ऐसा लगता है, अगला डब्ल्यूटीसी चक्र शुरू हो रहा है, ऐसे में वह दिन-ब-दिन युवा नहीं हो रहे हैं और शायद इसलिए अब भारतीय टीम ने एक अलग दिशा में देखना शुरू कर दिया है।
यहां देखें:वनडे वर्ल्ड कप को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस तारीख को रिलीज किया होगा शेड्यूल