मोहम्मद शमी को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, बीवी हसीन जहां को हर महीने देने होंगे लाखों रुपए! - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद शमी को कोर्ट से लगा तगड़ा झटका, बीवी हसीन जहां को हर महीने देने होंगे लाखों रुपए!

बता दें कि क्रिकेटर से विवाद के चलते हसीन जहां अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं। 

Hasin Jahan and Mohammed Shami (Image Credit- Twitter)
Hasin Jahan and Mohammed Shami (Image Credit- Twitter)

सोमवार, 23 जनवरी को भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को कोलकाता के एक कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि कोर्ट ने मोहम्मद शमी को अपनी बीवी हसीन जहां को हर महीने एक लाख तीस हजार रूपए गुजारा भत्ता देने को कहा है। बता दें कि इस राशि में से 50,000 हसीन जहां के गुजारे के लिए और 80,000 बेटी के पालन-पोषण के लिए हैं।

गौरतलब है कि साल 2018 में मोहम्मद शमी से विवाद के बाद, हसीन जहां ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने क्रिकेटर से 10 लाख रूपए प्रति महीने गुजारे भत्ते की मांग की थी। इस मांग में सात लाख रूपए खुद के गुजारे के लिए और तीन लाख रूपए बेटी की देखभाल के लिए शामिल थे।

हसीन जहां ने 10 लाख रूपए गुजारे भत्ते की थी मांग

तो वहीं इस मामले में हसीन जहां की वकील मृगांका मिस्त्री ने कहा है कि 2020-21 की आयकर रिटर्न के अनुसार क्रिकेटर मोहम्मद शमी की आय 7 करोड़ रूपए से अधिक है। इसलिए हसीन जहां ने 10 लाख रूपए गुजारे भत्ते की मांग की है।

लेकिन वहीं इसके उलट मोहम्मद शमी के वकील ने इस हर्जाना राशि को चैलेंज करते हुए तर्क दिया कि हसीन जहां खुद एक माॅडल और वह अपनी आय के सोर्स से अपना गुजारा कर सकती है। इसलिए उनकी मांग उचित नहीं हैं।

बता दें कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद अलीपुर कोर्ट की जज अनिंदिता गांगुली ने ये फैसला सुनाया है। तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हसीन जहां कोर्ट के इस फैसले को कोलकाता हाईकोर्ट में चुनौती दे सकती है।

हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाए थे संगीन आरोप

गौरतलब है कि पिछले साल एशिया कप के दौरान हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा के साथ-साथ मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगाए थे। लेकिन बीसीसीआई की जांच में क्रिकेटर को बेगुनाह पाया गया था। इसके बाद से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।

close whatsapp