आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया

Sunil Narine
Kolkata Knight Riders’ Sunil Narine in action. (Photo: Surjeet Yadav/IANS)

आईपीएल सीजन का 15वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया जिसमें  कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को  7 विकेट से हरा दिया. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे डीआरसी शॉर्ट् के साथ बल्लेबाजी करने उतरे दोनों ने काफी अच्छी शुरुआत की लेकिन अजिंक्य रहाणे 19 बॉल पर 36 रन बनाकर ऑउट हो गए. वही डीआरसी शॉर्ट् 43 बॉल पर 44 रन बनाया और पवेलियन लौट गए.

लेकिन इन दोनों के बाद जिसका इंतजार था वह बल्लेबाज कुछ खास कारनामा दिखा नहीं पाए. जी हां हम बात कर रहे हैं संजू संजु सैमसन की संजू 8 बॉल पर 7 रन बनाकर ऑउट हो गए. वही आर त्रिपाठी 15 और स्टोक्स 14 रन बनाकर आउट हुए. वही जोस बटलर 24 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि गोथम और डी कुलकर्णी ने 15 रन जोड़े. जिसके बाद राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रनों की पारी खेली.

राजस्थान की दी गई 161 रन के लक्ष्य को पूरा करने में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सलामी बल्लेबाज नारायण और क्रिस लीन मैदान पर उतरे लेकिन क्रिस लीन नारायण का साथ नहीं दे सके और शून्य पर चलता हुए. लेकिन नारायण और उथप्पा ने मिलकर शानदार पारी खेली नारायण 25 बॉल पर 35 रन और उथप्पा 36 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए.

लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाने का जज्बा लेकर मैदान में उतरे दिनेश कार्तिक और नितीश राणा ने मिलकर राजस्थान रॉयल्स के लक्ष्य को 18.5 ओवर में पूरा कर लिया. नितीश राणा 35 रन और दिनेश कार्तिक 42 रन बनाकर नॉटआउट रहे और कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज की. कोलकाता नाइट राइडर्स ने महज 3 विकेट के नुकसान पर 18.5 में 163 रन बनाकर राजस्थान पर फतह की.

close whatsapp