IPL 2022: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

RCB आईपीएल (IPL) 2022 में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) से पांच विकेट से हार गई।

Mohammad Azharuddin, Virat Kohli and Faf du Plessis (Image Source: BCCI/IPL)
Mohammad Azharuddin, Virat Kohli and Faf du Plessis (Image Source: BCCI/IPL)

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 27 मार्च को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी 15वें सीजन के तीसरे मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

आपको बता दें, जारी आईपीएल (IPL) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पहले मैच में फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई। जहां RCB के नए कप्तान ने 57 गेंदों में 88 रन बनाए, वहीं पूर्व कप्तान कोहली ने 29 गेंदों पर नाबाद 41* रन बनाए। RCB ने PBKS को 206 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मयंक अग्रवाल की अगुआई वाली टीम ने 6 गेंदे शेष रहते ही हासिल कर पांच विकेट की जीत दर्ज कर आईपीएल (IPL) 2022 में विजयी आगाज किया।

विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस का संयोजन घातक होगा: मोहम्मद अजहरुद्दीन

हालांकि, RCB मैच नहीं जीत पाई, लेकिन फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली का संयोजन PBKS के गेंदबाजों के लिए घातक निकला, और उन्होंने विरोधी टीमों को अपने आक्रामक प्रदर्शन से चेतावनी जारी कर दी है। PBKS के खिलाफ उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को RCB के लिए जारी आईपीएल (IPL) 2022 में पारी की शुरुआत करना चाहिए।

क्रिकट्रैकर के साथ बातचीत करते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा: “विराट कोहली के पास RCB का नेतृत्व करने का बहुत ज्यादा अनुभव है। साथ ही, उन्होंने कप्तान रहते हुए बतौर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन किया है। टीम में विराट कोहली की मौजूदगी फाफ डु प्लेसिस के लिए बड़ी मददगार साबित होगी। कोहली फाफ को एक महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करेंगे, क्योंकि वह आईपीएल में पहली बार कप्तानी की भूमिका निभा रहे हैं।”

हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने आगे कहा बतौर सलामी बल्लेबाज यह जोड़ी खतरनाक होगी। उन्होंने अंत में कहा: “दोनों क्रिकेटरों ने बल्लेबाज के रूप में खुद को शानदार तरीके से साबित किया है। वे सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से दो हैं। फाफ डु प्लेसिस के साथ विराट कोहली को RCB के लिए ओपनिंग करते हुए देखकर मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी। यह वास्तव में विरोधियों के लिए घातक होगा।”

 

close whatsapp