IPL 2024: अफगानिस्तान के इस युवा स्पिनर को KKR ने अपनी टीम में किया शामिल, RR ने भी प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: अफगानिस्तान के इस युवा स्पिनर को KKR ने अपनी टीम में किया शामिल, RR ने भी प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गज़नाफर को टीम में शामिल किया है।

Kolkata Knight Riders name Allah Ghazanfar as replacement for Mujeeb Ur Rahman; Keshav Maharaj joins Rajasthan Royals in place of Prasidh Krishna (Pic Source-X)
Kolkata Knight Riders name Allah Ghazanfar as replacement for Mujeeb Ur Rahman; Keshav Maharaj joins Rajasthan Royals in place of Prasidh Krishna (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है और अभी तक इस शानदार टूर्नामेंट में कई बेहतरीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शानदार मुकाबला खेला जा रहा है।

हालांकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गज़नाफर को टीम में शामिल किया है। अल्लाह मोहम्मद गज़नाफर अफगानिस्तान के युवा स्पिनर हैं।

इस खिलाड़ी को सिर्फ 3 टी20 मैच खेलने का अनुभव है। ये खिलाड़ी इसी साल शपागीजा टी20 लीग में मिस ऐनक नाइट्स के लिए खेला था। गज़नाफर को तीन मैचों में मौका मिला और इस खिलाड़ी ने 5 विकेट चटकाए। उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 6.22 रन प्रति ओवर रहा। अल्लाह मोहम्मद गज़नाफर के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं और अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिला सकते हैं। बता दें, अल्लाह मोहम्मद गज़नाफर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

राजस्थान रॉयल्स ने भी प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट की घोषणा की

राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने भी तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान रॉयल्स ने केशव महाराज को अपनी टीम में शामिल किया है। केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण स्पिनर्स में से एक है और उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। यही नहीं केशव महाराज बल्लेबाजी से भी नीचे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने केशव महाराज को 50 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। यह दोनों ही खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभी तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1-1 मैच खेले हैं और दोनों ने उसमें जीत दर्ज की है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए