रोडनी हॉज के शब्द Kraigg Brathwaite के दिल में जा लगे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने दिया मुंहतोड़ जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोडनी हॉज के शब्द Kraigg Brathwaite के दिल में जा लगे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में जीत दर्ज करने के बाद वेस्टइंडीज कप्तान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

मैच के बाद ब्रैथवेट ने कहा कि रोडनी हॉज ने उनकी टीमों के लिए कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो उनकी प्रेरणा बन गए।

Kraigg Brathwaite (Pic Source-Twitter)
Kraigg Brathwaite (Pic Source-Twitter)

वेस्टइंडीज के 24 साल के तेज गेंदबाज शामार जोसेफ के सात विकेट की मदद से उनकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मात दी। वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 27 साल बाद जीत मिली है। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा भी अपने आंसू रोक नहीं पाए। वेस्टइंडीज के तमाम फैंस अपनी टीम की इस जीत से काफी खुश थे।

हालांकि मुकाबले खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान Kraigg Brathwaite ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रोडनी हॉज को अपनी तरीके से मुंहतोड़ जवाब दिया। बता दें, एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हराया था और उसके बाद रोडनी हॉज ने वेस्टइंडीज को लेकर काफी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था। यही नहीं उन्होंने वेस्टइंडीज की पुरानी टीम से नई टीम की तुलना भी की थी।

मैच के बाद ब्रैथवेट ने कहा कि रोडनी हॉज ने उनकी टीमों के लिए कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो उनकी प्रेरणा बन गए। ब्रैथवेट ने कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि दो शब्द ऐसे थे जो जिन्होंने हमें प्रेरणा दी। मिस्टर रोडनी हॉज ने हमें वाहियात और निराशानजक कहा था। यहीं हमारे लिए प्रेरणा बन गया। हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हम ऐसे नहीं है।’

यह रही वीडियो:

इसके बाद ब्रैथवेट ने अपने डोले निकालते हुए कहा, ‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या मेरी यह मसल्स उनके लिए काफी है।’ यह सुनकर सवाल पूछने वाली एंकर भी हंसने लगी। ब्रैथवेट की टीम ने रोडनी हॉज ही नहीं बल्कि हर आलोचक को जवाब दे दिया।

इस मुकाबले के बाद तमाम लोग वेस्टइंडीज टीम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। यही नहीं तमाम लोगों ने शमर जोसेफ की भी जमकर प्रशंसा की।

बता दें, पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद हॉग ने 10 न्यूज़ को बताया था कि, ‘झाड़ी के चारों ओर मत मारो। एडिलेड में उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया था। अब हमारे पास दो डिवीजन होने चाहिए। हम इन कमजोर टीमों को यहां आने नहीं दे सकते हैं। मिचेल स्टार्क नई गुलाबी गेंद के साथ गाबा में दौड़ने जा रहे हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि खेल तीन दिन से आगे जाएगा। वेस्टइंडीज टीम Pathetic है।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए