'उसे चोट लगी है और सही नहीं लगा होगा' Jasprit Bumrah की गुप्त इंस्टाग्राम स्टोरी पर K Srikkanth - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उसे चोट लगी है और सही नहीं लगा होगा’ Jasprit Bumrah की गुप्त इंस्टाग्राम स्टोरी पर K Srikkanth

बुमराह ने अपनी इस स्टोरी को अब इंस्टाग्राम से हटा लिया है। 

Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)

आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले जब से हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई है, तब से भारतीय और मुंबई इंडियंस के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का स्वभाव थोड़ा सा बदला नजर आ रहा है।

पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस को इंस्टाग्राम पर अनफोलो किया तो वहीं अब उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से कुछ कहने की कोशिश की है। हालांकि, कुछ ही समय बाद बुमराह ने इस स्टोरी को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्टोरी में बुमराह ने लिखा- चुप्पी कभी-कभी सर्वश्रेष्ठ जबाव होता है (silence is sometimes the best answer)।

जसप्रीत बुमराह द्वारा शेयर की गई इस स्टोरी के बाद क्रिकेट जगत में तमाम अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। दूसरी ओर, अब बुमराह की इस इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूर्व क्रिकेटर और सेलेक्टर रहे Krishnamachari Srikkanth का बड़ा बयान सामने आया है।

श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान दिया

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की इस इंस्टाग्राम स्टोरी को लेकर चर्चाओं के दौर के बीच Srikkanth ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- हाल के समय में आपको जसप्रीत बुमराह जैसा क्रिकेटर नहीं मिल सकता है। फिर चाहे यह रेड बाॅल क्रिकेट हो या व्हाइट बाॅल क्रिकेटर। वह टीम के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। वर्ल्ड कप में उसने अपना सबकुछ झोंक दिया है।

श्रीकांत ने आगे कहा- जैसा कि आपको पता है कि इंग्लैंड के खिलाफ साल 2022 में एक रीशेड्यूल टेस्ट मैच में वह टीम इंडिया के स्टैंड इन कप्तान थे। उसे शायद पछतावा हो रहा है और उसे भी चोट लगी है। वह (जसप्रीत बुमराह) एमआई के साथ बना रहा और फ्रेंचाइजी एक ऐसे शख्स के आने का जश्न मना रही है जो चला गया था, और अब वापिस आ गया है। उसको आप विश्व की बेहतरीन चीजों में शामिल कर रहे हैं। उसे लग रहा है कि यह उचित नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- David Warner के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद बल्लेबाजी क्रम को अभी से सेट करने में लगे हैं Andrew McDonald

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए