आज भी अपने घर में बच्चों की तरह क्रिकेट खेलते हैं, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडियो की शेयर।
अद्यतन - मार्च 10, 2023 6:01 अपराह्न

टीम इंडिया से कई सगे भाईयों ने एक-साथ क्रिकेट खेला है, जिसमें एक नाम हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का भी है। भले ही अभी क्रुणाल पांड्या टीम का हिस्सा ना हो, लेकिन हार्दिक लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की कप्तानी भी करने लगे हैं। इस बीच दोनों भाईयों का एक वीडियो सामने आया है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
हार्दिक जैसी वापसी नहीं कर पाए क्रुणाल पांड्या
जी हां, एक समय क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या दोनों ही टीम इंडिया से बाहर हो गए थे, लेकिन फिर बाद में हार्दिक ने धमाकेदार वापसी की टीम इंडिया में ।लेकिन उनके भाई क्रुणाल पांड्या को टीम इंडिया से बाहर 2 साल होने वाले हैं और वो सिर्फ IPL में ही खेलते हुए नजर आते हैं।
क्रुणाल के साथ मिलकर हार्दिक घर में बहुत हंगामा मचाते हैं!
*क्रुणाल पांड्या ने इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडियो की शेयर।
*इस वीडियो में उनके साथ नजर आ रहे हैं हार्दिक पांड्या भी।
*वीडियो में दोनों भाई घर में ही खेल रहे हैं जमकर क्रिकेट।
*इस दौरान दोनों ने मिलकर की खूब मस्ती और हंगामा।
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का ये वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया के स्टार बनते जा रहे हैं हार्दिक
दूसरी ओर हार्दिक पांड्या जैसे-जैसे क्रिकेट के मैदान पर सफल हो रहे हैं, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर भी उनको काफी प्यार मिलने लगा है और ये ऑलराउंडर आए दिन सोशल मीडिया कुछ ना कुछ पोस्ट करता रहता है जो काफी ज्यादा वायरल होता है।