क्रुणाल ने पत्नी संग साझा किया रोमांटिक वीडियो, भाभी नताशा देखती रह गई
क्रुणाल पांड्या ने एक इंस्टाग्राम रील की साझा।
अद्यतन - Dec 18, 2021 2:40 pm

हार्दिक पांड्या के भाई यानी की क्रुणाल पांड्या अभी तक टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्की नहीं कर पाए हैं, वो लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं। इन सभी के बीच क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ दिख रहे हैं। इस इंस्टाग्राम रील में कपल का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है, साथ फैन्स को भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
क्रुणाल पांड्या तो किसी हीरो की तरह एक्टिंग कर रहे हैं
टीम इंडिया में सबसे पहले हार्दिक पांड्या ने एंट्री ली थी, जिसके बाद IPL में शानदार प्रदर्शन करने का तोफहा उनके भाई यानी की क्रुणाल पांड्या को भी मिला और उन्हें भी टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया। लेकिन क्रुणाल अभी तक इस मौके को सही से नहीं भुना पाए हैं और वो टीम से अभी बाहर ही चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया से आखिरी सीरीज लंका के खिलाफ खेली थी, उसमें भी वो कोरोना के शिकार हो गए थे।
*क्रुणाल पांड्या ने एक इंस्टाग्राम रील की साझा।
*अपनी पंखुड़ी शर्मा के साथ दिख रहे हैं क्रुणाल पांड्या।
*पंखुड़ी शर्मा और क्रुणाल का दिख रहा है एक दम अलग अवतार।
*हाथों में हाथ डाले दिख रहा है ये खूबसूरत कपल।
कपल ने इंस्टाग्राम रील
क्रुणाल की रील पर आए कुछ टॉप के कमेंट्स

मुंंबई ने तोड़ा पांड्या ब्रदर्स से नाता
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को असली पहचान IPL से ही मिली थी, जहां मुंबई की टीम से दोनों भाईयों ने IPL करियर की शुरूआत की थी। इस दौरान दोनों का जलवा भी देखने को मिला, लेकिन कुछ सीजन दोनों भाई के ज्यादा दमदार नहीं रहे। जिसके बाद इस बार मुंबई की टीम ने दोनों भाईयों को रिलीज कर दिया, वहीं टीम ने रोहित, सूर्यकुमार, बुमराह और पोलार्ड को मोटी रकम देकर रिटेन किया।