बधाई हो! चाचू बन गए हैं हार्दिक पांड्या - क्रिकट्रैकर हिंदी

बधाई हो! चाचू बन गए हैं हार्दिक पांड्या

27 दिसंबर, 2017 को कुणाल पांड्या ने पंखुड़ी शर्मा से शादी की थी।

Krunal Pandya with his family. (Photo Source: Twitter)
Krunal Pandya with his family. (Photo Source: Twitter)

भारत के स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी रविवार, 24 जुलाई को माता-पिता बने हैं। क्रुणाल ने बच्चे का नाम ‘कवीर’ रखा है। क्रुणाल पांड्या ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी और अपने बेटे की तस्वीर पोस्ट की। उनकी पत्नी ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर को रीपोस्ट किया।

क्रुणाल पांड्या ने अपनी और अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ बेटे की दो तस्वीरों को शेयर किया है। एक तस्वीर में ये कपल अपने बेटे को चूमता नजर आ रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में क्रुणाल और पंखुड़ी उसे प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए लिखा है, “कवीर क्रुणाल पांड्या”।

यहां देखिए क्रुणाल पांड्या का वो पोस्ट

क्रुणाल पांड्या का करियर

क्रुणाल पांड्या नवंबर 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने में सफल नहीं हुए हैं। वह 2016 के संस्करण से नियमित रूप से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग ले रहे हैं। पांड्या 2017, 2019 और 2020 तीन सीजन में मुंबई इंडियंस की तीन खिताबी जीत का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं।

आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन से पहले MI ने पांड्या ब्रदर्स को रिटेन नहीं किया था। क्रुणाल पांड्या को आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल किया गया था। उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 126.21 की स्ट्राइक रेट से 183 रन बनाए थे, साथ ही 10 विकेट भी अपने नाम किए। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम के लिए टूर्नामेंट बहुत अच्छा रहा था और वो पहले सीजन में प्लेऑफ में भी जगह बनाने में कामयाब रहे थे।

जहां तक ​​क्रुणाल के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात है, उन्होंने अब तक पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 130 रन बनाए हैं और उन मुकाबलों में सिर्फ दो विकेट ले पाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 19 T20I में 124 रन बनाए और 15 विकेट लिए। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि वो कब भारत के लिए अपना अगला मुकाबला खेलते हैं।

close whatsapp