WTC फाइनल 2023 की भारतीय प्लेइंग XI में इशान किशन की जगह केएस भरत को होना चाहिए: हरभजन सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC फाइनल 2023 की भारतीय प्लेइंग XI में इशान किशन की जगह केएस भरत को होना चाहिए: हरभजन सिंह

इस समय केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों चोटिल हैं और अनुपलब्ध हैं।

KS Bharat and Harbhajan Singh (Pic Source-Twitter)
KS Bharat and Harbhajan Singh (Pic Source-Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 खत्म हो चुका है और अब भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त मत देना चाहेगी। हालांकि भारतीय टीम अभी इस चीज से काफी परेशान है कि उन्हें इशान किशन और केएस भरत में किसको प्लेइंग XI में विकेटकीपर के रूप में शामिल करना चाहिए।

इस समय केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों चोटिल हैं और अनुपलब्ध हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में इशान किशन और केएस भरत को शामिल किया गया है। अब इसी को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपना पक्ष रखा है।

हरभजन सिंह की मानें तो केएस भरत लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं और किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया जाना चाहिए। हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि, ‘मुझे नहीं लगता कि इशान किशन भारतीय प्लेइंग XI में शामिल किए जाएंगे क्योंकि केएस भरत पिछले कुछ समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। अगर रिद्धिमान साहा होते तो मैं उनको प्लेइंग XI में शामिल करता क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है और वो काफी अच्छे विकेटकीपर भी हैं।

अगर केएल राहुल फिट होते तो वो भी उनकी जगह ले सकते थे क्योंकि नंबर 5 और 6 पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है और उनकी विकेटकीपिंग भी काफी बेहतर हो गई है।’

अगर पिच में कम घास होती है तो दो स्पिनर्स के साथ खेले: हरभजन सिंह

हरभजन सिंह की मानें तो भारत को ओवल में 2 स्पिनर्स के साथ खेलना चाहिए अगर वहां पर कम घास होती है तो। अगर ऐसा नहीं है तो भारतीय टीम को तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलना चाहिए जिसमें शार्दुल ठाकुर भी शामिल हो।

हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, ‘ गेंदबाजी इस पर निर्भर करती है कि पिच कैसी है। अगर पिच में कम घास है और धूप निकली हुई है तो टीम दो स्पिनर्स के साथ खेल सकती हो। अगर ऐसा नहीं है तो भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के साथ और रवींद्र जडेजा को शामिल कर सकती है, इसमें शार्दुल ठाकुर भी होंगे जो गेंदबाजी तो नहीं करेंगे लेकिन बल्लेबाजी से महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।’

close whatsapp