IND v AUS: केएस भरत को उनके टेस्ट डेब्यू के बाद परिवार समेत कोच से मिला समर्थन, दिया बड़ा बयान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AUS: केएस भरत को उनके टेस्ट डेब्यू के बाद परिवार समेत कोच से मिला समर्थन, दिया बड़ा बयान 

भरत के अलावा सूर्यकुमार यादव को भी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। 

KS Bharat (Image Credit- Twitter)
KS Bharat (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज आज 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्डेडियम में खेला जा रहा है।

तो वहीं पहले टेस्ट मैच में रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका दिया गया है। बता दें कि इससे पहले भरत कई मौकों पर भारतीय टेस्ट टीम के साथ थे, पर आज उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।

बता दें कि भरत को टेस्ट क्रिकेट कैप दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से मिली। तो वहीं इस मौके पर भरत को फैंस समेत परिवार और कोच से काफी सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दिया है। इस मौके पर भरत के परिवार के अलावा स्टेडियम में उनके कोच जे कृष्णा राव भी मौजूद थे, जिन्होंने भरत के डेब्यू पर बड़ा बयान दिया है।

कोच ने भरत के लिए दिया बड़ा बयान

बता दें कि भरत के डेब्यू के बाद कोच जे कृष्णा राव ने बड़ा बयान दिया है। इंडियन एक्सप्रेस के एक कोट के अनुसार भरत के कोच ने कहा, हम इस बात का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। मेरे लिए यह एक बड़ा गर्व का पल है और उसे टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज से टेस्ट कैप मिली।

भरत के कोच ने आगे कहा, यह एक हर एक आंध्रा के खिलाड़ी के लिए मोटिवेशन हैं और वे मेहनत जारी कर अपने खेल को उच्च स्तर पर ले जा सकते हैं। अगर भरत देश के लिए खेल सकते हैं तो वे क्यों नहीं। हमारा एक छोट राज्य हैं और आप आंध्रा के खिलाड़ियों को देखेंगे जिन्होंने भारत के खेला हैं, उसका अनुपात काफी कम हैं। भरत का डेब्यू करना राज्य का इस ओर अगला कदम है।

close whatsapp