शायद भारी तनाव में हैं इन दिनों KS Bharat, खिलाड़ी ने सोशल मीडिया से भी बनाई दूरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

शायद भारी तनाव में हैं इन दिनों KS Bharat, खिलाड़ी ने सोशल मीडिया से भी बनाई दूरी

KS Bharat को इंस्टा के आखिरी पोस्ट पर फैन्स ने दी थी खूब गालियां।

KS Bharat (Image Credit- Instagram)
KS Bharat (Image Credit- Instagram)

एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को KS Bharat के तौर पर शानदार विकेटकीपर मिल गया है, वहीं विकेट के पीछे इस खिलाड़ी ने अपना दम भी दिखाया। लेकिन जब भारी बल्लेबाजी की आई , तो केएस की हवा निकल गई और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी ये खिलाड़ी कुछ नहीं कर पाया। जिसके बाद बल्लेबाज ने सोशल मीडिया से काफी दूरी बना ली है अब।

ध्रुव जुरेल ने बना ली अपनी जगह

जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचो में KS Bharat को लगातार मौके मिले, लेकिन ये खिलाड़ी बल्ले से सुपर फ्लॉप रहा। उसके बाद केएस को बाहर कर ध्रुव जुरेल का टेस्ट डेब्यू करवाया गया, वहीं जुरेल ने उस मौके को पूरी तरह भुनाया। जहां ये खिलाड़ी के विकेटों के पीछे दमदार रहा, तो पहले मैच में 46 रन बनाए और अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में 90 रन ठोक कर टेस्ट टीम में जगह पक्की करने की हुंकार भर दी।

अब सोशल मीडिया पर KS Bharat कुछ भी पोस्ट नहीं कर रहे

*KS Bharat को इंस्टा के आखिरी पोस्ट पर फैन्स ने दी थी खूब गालियां।
*ऐसे में केएस ने अब सोशल मीडिया से बना ली है पूरी तरह से दूरी।
*केएस ने इंस्टा पर 1 महीने पहले बल्लेबाजी अभ्यास की तस्वीरें डाली थी।
*जिसके बाद वो टीम से ड्रॉप हुए, तो उन्होंने पोस्ट शेयर करना किया बंद।

एक महीने पहले ये पोस्ट शेयर किया था KS Bharat ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by K S Bharat (@konasbharat)

इस बार KKR टीम से IPL खेलेगा ये खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

कैसा रहा है अब तक केएस का प्रदर्शन?

काफी सालों से केएस भरत टीम के साथ यात्रा कर रहे थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लगातार पंत और साहा खेल रहे थे तो उनको मौका नहीं मिल रहा था। इस बीच साहा की टीम इंडिया से हमेशा के लिए छुट्टी हो गई, तो पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसके बाद केएस को टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौके दिए गए, ऐसे में केएस टीम इंडिया से अभी तक कुल 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 7 टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ 221 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकला है।

close whatsapp