आखिर रोहित ने तीसरे टी20 में कुलदीप को जगह दे ही दी, लेकिन बाहर हुआ यह बड़ा खिलाड़ी
अद्यतन - फरवरी 10, 2019 12:16 अपराह्न

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर युववेंद्र चहल के स्थान पर चायनामैन कुलदीप यादव को जगह दी है।
इससे पहले सीरीज़ के दोनों मैचों में एक सी टीम खेली थी और कुलदीप को बैंच पर बैठना पड़ा था। लेकिन तीसरे मैच में आखिरकार उनका इंतज़ार पूरा हुआ और उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिली।
One change to our Playing XI for today's game. Kuldeep comes in place of Chahal. pic.twitter.com/nUmmgKhKwz
— BCCI (@BCCI) February 10, 2019
सीरीज़ में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं और इस मैच की विजेता टीम सीरीज़ भी अपने कब्ज़े में करेगी। खलील अहमद को एक मौका और मिला है वहीं इस मैच में भे महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक एक साथ प्लेइंग इलेवन में हैं।
देखिए तीसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विजय शंकर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, क्रुनाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, खलील अहमद, भुवनेशवर कुमार , कुलदीप यादव।