तो इस वजह से युजवेंद्र चहल नहीं खेल रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला
हार्दिक पंड्या ने युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को किया टीम में शामिल।
अद्यतन - मार्च 17, 2023 4:46 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एक दिवसीय मुकाबले में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं है। उनकी जगह टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दरअसल रोहित शर्मा के अलावा और भी कई ऐसे खिलाड़ी है जो फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। इनमें युजवेंद्र चहल का भी नाम शामिल है। दरअसल उम्मीद यह लगाई जा रही थी कि यूजी को पहले एकदिवसीय मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
बता दें हार्दिक पंड्या ने युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को टीम में जगह दी है। साथ ही लंबे समय बाद रवींद्र जडेजा की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर को पहले वनडे मुकाबले के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
खराब फॉर्म से जूझ रहें हैं युजवेंद्र चहल
दरअसल युजवेंद्र चहल को उनके खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है। बता दें वह हाल के दिनों में अच्छे फॉर्म में वापस आने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। इस साल वह सिर्फ दो एक दिवसीय मैच खेले हैं और सिर्फ तीन विकेट ही चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.82 रही है। बता दें उन्होंने पिछले साल भी टीम इंडिया के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था।
वहीं दूसरी ओर, कुलदीप यादव ने इस साल छह एक दिवसीय मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस साल काफी अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की, जिससे उन्हें विकेट निकालने में काफी फायदा भी मिला। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी भारतीय टीम में वापसी की है। दरअसल वह लंबे समय से चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर थे।