कुलदीप यादव ने कहा, धोनी भाई विकेट के पीछे से करते हैं मदद, ऋषभ भी यह कहता है - क्रिकट्रैकर हिंदी

कुलदीप यादव ने कहा, धोनी भाई विकेट के पीछे से करते हैं मदद, ऋषभ भी यह कहता है

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर भारतीय गेंदबाज़ों का दबदबा रहा। ख़ासकर मैच में भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। अब ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने फॉलोऑन का ख़तरा मंडरा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम ने 6 विकेट खोकर 236 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए हालांकि मार्कस हैरिस (79) ने किला लड़ाया लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज़ लंबी पारी खेलने में सफल न हो सका। अब ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने फॉलोऑन का ख़तरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम भारतीय टीम से पहली पारी के आधार पर 386 रन पीछे है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 622/7 का स्कोर बनाया था।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज़ तीसरे दिन भारतीय स्पिनर्स के सामने पूरी तरह से बेबस नज़र आए। तीसरे दिन कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा ने भी 2 बल्लेबाज़ों को आउट किया। चौथे दिन उम्मीद है कि भारतीय गेंदबाज़ और भी हावी होंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में की खुल के बात : 

तीसरे दिन के खेल के बाद स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। कुलदीप ने बताय कि सीरीज़ के पहले 3 टेस्ट मैचों में बैंच पर बैठने के बावजूद वे टीम के सीनियर गेंदबाज़ आर अश्विन और रवींद्र जडेजा से सीखते रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट में माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) विकेट के पीछे से बल्लेबाज़ के बारे में बताते रहते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में रिषभ पंत भी कुछ कहते रहते हैं। इससे बतौर गेंदबाज़ हमें मदद मिलती है।

उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट से टेस्ट क्रिकेट में ढलना आसान काम नहीं है। इसमें निश्चित ही कुछ समय लगता है। उन्होंने बताया कि टीम में विराट कोहली सहित सभी सीनियर खिलाड़ी का पूरा सहयोग मिलता है। कुलदीप ने माना कि टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच खेलते हुए वे कुछ नर्वस थे, लेकिन बाद में सब सामान्य हो गया। कुलदीप ने कहा कि किसी भी स्पिन बॉलर को यदि टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंदबाज़ी का मौका मिले तो यह उसके लिए खुशी की बात होगी।

close whatsapp