"वो चैंपियन गेंदबाज...."- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Kuldeep Yadav की जगह को लेकर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान

“वो चैंपियन गेंदबाज….”- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव की जगह को लेकर संजय मांजरेकर का बड़ा बयान

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिया था।

Kuldeep Yadav & Sanjay Manjrekar (Photo Source: X/Twitter)
Kuldeep Yadav & Sanjay Manjrekar (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) शानदार खेल दिखा रहे हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में स्पिनर ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिया था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने GT के खिलाफ कुलदीप यादव के प्रदर्शन की खूब तारीफ की है, उनका मानना है कि कुलदीप इस वक्त अपने करियर के पीक पर है।

क्रिकेट कमेंटटेटर को लगता है कि कुलदीप यादव का कॉन्फिडेंस इस वक्त हाई है, और उन्हें उम्मीद है कि वह भारत के लिए भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

स्किल और आत्मविश्वास के मामले में पीक पर हैं- संजय मांजरेकर

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा, ‘हां, और शायद कुलदीप यादव अपने स्किल और आत्मविश्वास के मामले में पीक पर हैं। अब आप देख सकते हैं कि वह अपने पीक पर एक बुमराह या चहल की तरह हैं। वह उस तरह का सम्मान प्राप्त कर रहे हैं। वह जिम्मेदारी और चैंपियंस के साथ सहज दिखते हैं।’

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने 139 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन राहुल तेवतिया और डेविड मिलर की जोड़ी क्रीज पर थी, और ये दो खिलाड़ी दिल्ली के लिए घातक साबित हो सकते थे। लेकिन कुलदीप यादव ने 16वें ओवर में राहुल तेवतिया (4) को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई थी। संजय मांजरेकर का मानना है कि कुलदीप का राहुल तेवतिया का विकेट लेना GT के लिए सबसे बड़ा झटका था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में मिलेगी Kuldeep Yadav को जगह

संजय मांजरेकर का कहना है कि कुलदीप यादव की अहम विकेट लेने की क्षमता उन्हें चैंपियन गेंदबाज बनाती है। उनका मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय लाइनअप में रवींद्र जडेजा के बाद कुलदीप यादव दूसरे स्पिनर होंगे। मांजरेकर ने आगे कहा, ‘कुलदीप अब एक चैंपियन गेंदबाज बन गए हैं और जिसके बारे में हमें ध्यान देना चाहिए। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय लाइनअप में रवींद्र जड़ेजा स्पिनर-बल्लेबाज और कुलदीप दूसरे स्पिनर होंगे।’ 

close whatsapp