कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली को किया बोल्ड, तो फैन्स को आई बाबर आजम के आउट होने की याद - क्रिकट्रैकर हिंदी

कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली को किया बोल्ड, तो फैन्स को आई बाबर आजम के आउट होने की याद

कुलदीप ने शीर्ष के 6 बल्लेबाजों में 5 को अपना शिकार बनाया

India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)
India vs England, 5th Test (Image Credit- Twitter X)

धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने बेन डकेट का विकेट लेने के साथ इसकी शुरुआत की।

इसके बाद कुलदीप रुके नहीं, उन्होंने शीर्ष के 6 बल्लेबाजों में 5 को अपना शिकार बनाया। कलाई के स्पिनर ने मैजिकल गेंद पर ओली पोप का विकेट लिया। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने उन्हें इशारा किया और सचेत किया कि इंग्लैंड का बल्लेबाज क्रीज छोड़कर गेंद खेल सकता है।

इसके तुरंत बाद, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक शानदार गेंद पर जैक क्रॉली (Zak Crawley) को आउट किया। इंग्लिश बल्लेबाज इस गेंद को समझने में पूरी तरह नाकाम रहे और बोल्ड हो गए। यह कुलदीप यादव की वह मैजिकल गेंद है, जिस पर उन्होंने 2019 वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी बोल्ड किया था।

इसके बाद कुलदीप ने बेयरस्टो के 100वें टेस्ट मैच में उनका विकेट लिया। वह 18 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। इसी क्रम में रवींद्र जडेजा ने जो रूट (26) का बेशकीमती विकेट हासिल किया। मुकाबले के 46वें ओवरमें कुलदीप ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।

यहां देखें जैक क्रॉली को बोल्ड करने का वीडियो

 

मैच में भारतीय स्पिनर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी की। कुलदीप को रविचंद्रन अश्विन का पूरा साथ मिला, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में 4 विकेट चटकाए। इस तरह स्पिनर्स (कुलदीप-अश्विन-जडेजा) ने मिलकर सभी 10 विकेट झटके। इंग्लैंड की पहली पारी 57.4 ओवर में 218 रनों पर सिमट गई।

इससे पहले भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज में जबरदस्त वापसी की। मेजबान टीम ने अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम की। अब देखना है कि यह सीरीज 4-1 पर समाप्त होता है या 3-2 पर।

close whatsapp