ये क्या, अपने देश के बल्लेबाजों के खिलाफ कुलदीप यादव को इस ऑस्ट्रेलियाई ने दी बॉलिंग टिप्स
अद्यतन - Jan 6, 2019 10:40 am

क्रिकेट का चेहरा वर्तमान दौर में बहुत ज्यादा प्रोफेशनल हो गया है। एक देश का पूर्व खिलाड़ी दूसरे देश का कोच बन जाता है और अपने ही देश के खिलाफ मैच में वह प्रतिद्वंद्वी टीम की ओर से रणनीति तैयार करता है। अपने देश की टीम की खूबियों और कमजोरियों के बारे में उस देश को बताता है जिसका वह कोच है। बहुत पहले कोई ऐसा करता तो उसे शायद देशद्रोही करार देता, लेकिन अब इसे प्रोफेशनलिज्म कहा जाता है। मिसाल के तौर पर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जॉन राइट भारत के कोच बन गए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ रणनीति बनाने में भारत की मदद करते थे।
ऐसा ही नजारा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरिज के दौरान देखने को मिला। सिडनी में दोनों देशों के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पूर्व खिलाड़ी जल्दी स्टेडियम पहुंच जाते हैं और थोड़ा अभ्यास करते हैं। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव अपनी फिरकी गेंदों का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी और महान स्पिनर शेन वॉर्न भी मौजूद थे।

वॉर्न ने कुलदीप को अभ्यास करते देखा। वे कुलदीप को कुछ देर गेंद फेंकते देखते रहे। फिर वे कुलदीप के पास पहुंचे। उन्हें स्पिन गेंदबाजी के कुछ गुर सिखाए। उनके एक्शन के बारे में जरूरी टिप्स दिए। गेंद को फ्लाइट कराने के, स्पिन कराने के, लेंथ पर नियंत्रण रखने के बारे में उपयोगी सलाह दी। निश्चित रूप से वॉर्न जैसे खिलाड़ी से सलाह कुलदीप के बहुत ज्यादा काम आई होगी। उनकी गेंदों को धार मिलेगी। वे और भी ज्यादा खतरनाक हो जाएंगे। वैसे सिडनी टेस्ट में ही कुलदीप असरदार दिखे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट लिए।
सुनील गावस्कर ने क्या कहा
कुलदीप को टिप्स देते हुए वॉर्न के वीडियो फुटेज टीवी पर मैच के दौरान दिखाए गए। यह देख कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा कि यह देखना बहुत सुखद है कि कैसे एक देश का खिलाड़ी दूसरे देश के खिलाड़ी को टिप्स दे रहा है और वो भी उस समय जब वह खिलाड़ी टिप्स देने वाले खिलाड़ी के खिलाफ ही मैच खेल रहा है। गावस्कर ने कहा कि ऐसा सब नहीं करते हैं।