एशिया कप 2023 के बीच ही कुलदीप यादव ने कर डाला अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2023 के बीच ही कुलदीप यादव ने कर डाला अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ा खुलासा

लंका के खिलाफ मैच के बाद सूर्यकुमार ने की कुलदीप यादव से बात।

Suryakumar Yadav And Kuldeep Yadav (Image Credit- Instagram)
Suryakumar Yadav And Kuldeep Yadav (Image Credit- Instagram)

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया हर मैच में सिर्फ और सिर्फ जीत अपने नाम कर रही है, वहीं टीम की तरफ से कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल देखने को मिल रहा है। पहले कुलदीप ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर नचाया, फिर लंका के बल्लेबाज इस स्पिन गेंदबाजों को पढ़ने में नाकाम साबित हुए।

दोनों ही मुकाबलों में छा गए कुलदीप यादव

टीम इंडिया ने सुपर-4 में अभी तक 2 मैच खेले हैं, पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। तो लंका के खिलाफ हुए मैच में यादव ने 4 विकेट अपने नाम किए, वहीं लगातार 2 मैच अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया एशिया कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है और टीम को सुपर-4 में अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ 15 तारीख को खेलना है।

कुलदीप यादव से उनकी गेंदबाजी का पूरा सच आप भी सुन लो

*लंका के खिलाफ मैच के बाद सूर्यकुमार ने की कुलदीप यादव से बात।
*कुलदीप यादव ने कहा कि वो अपनी गेंदबाजी एंजॉय कर रहे हैं।
*2 साल में अपनी गेंदबाजी पर काफी काम किया है मैंने- कुलदीप।
*यादव ने कहा की मैं अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन करना चाहता हूं।

सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव का ये वीडियो आया सामने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

स्पिनर ने मैच के बाद खास पोस्ट किया था शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kuldeep yadav 🇮🇳 (@kuldeep_18)

कुलचा की जोड़ी टूट गई है अब

एक समय टीम इंडिया के लिए चहल और कुलदीप ने कई मैच साथ में खेले थे, जिसके बाद दोनों की जोड़ी का नाम कुलचा रख दिया गया था। लेकिन अब ये जोड़ी टूट चुकी है, पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप 2023 में चहल का चयन नहीं हुआ है। जिसके बाद दोनों मेगा टूर्नामेंट में कुलदीप अकेले अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाते हुए नजर आएंगे। दूसरी ओर चहल इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जहां वो KENT टीम का हिस्सा हैं। साथ ही उनका वहां भी शानदार प्रदर्शन जारी है और उन्होंने पहली पारी में ही 3 विकेट निकाल लिए थे।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन