कुलदीप यादव फिलहाल युजवेंद्र चहल से थोड़ा आगे हैं: चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का हैरान करने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

कुलदीप यादव फिलहाल युजवेंद्र चहल से थोड़ा आगे हैं: चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का हैरान करने वाला बयान

आज बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया।

Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav
Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav. (Photo Source: Twitter)

आज अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इस टूर्नामेंट के लिए कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली। उन खिलाड़ियों में से एक नाम लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का भी था। टीम का ऐलान करने के बाद अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, आखिर क्यों चहल को एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली।

इस वक्त चहल से आगे हैं कुलदीप

अगरकर ने एशिया कप टीम की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “अक्षर पटेल ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। कुलदीप यादव ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए किसी को तो बाहर होना ही था। कुलदीप फिलहाल उनसे (चहल) थोड़ा आगे हैं।” इस साल तीन वनडे में सात विकेट और सात टी-20 में आठ विकेट लेकर कुलदीप यादव ने अपनी दावेदारी और भी मजबूत की थी।”

इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “हम भी कोई ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो आठवें और नौवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके। अक्षर ने सभी प्रारूपों और आईपीएल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है।” अक्षर पटेल को शामिल करने से न केवल बाएं हाथ से बल्लेबाजी का विकल्प मिलता है, बल्कि गेंदबाजी में भी हमें अधिक विकल्प मिलते हैं।

चहल के लिए वर्ल्ड कप के दरवाजे खुले हैं- रोहित शर्मा

हालांकि चहल का बाहर होना फिलहाल लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि सभी खिलाड़ियों के लिए दरवाजे खुले हैं। उन्होंने कहा, “अगर हमें वर्ल्ड कप में चहल की जरूरत होगी तो हम उन्हें टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगे। अश्विन और वाशिंगटन के लिए भी यही बात लागू होती है।”

एशिया कप 2023 तक पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा। टीम इंडिया एशिया कप के जरिए अपनी वर्ल्ड कप तैयारी को और पुख्ता करना चाहेगी। यह बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों के लिए अच्छा मंच होगा जो काफी समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी।

close whatsapp