कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में X-फैक्टर साबित होंगे- गौतम गंभीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में X-फैक्टर साबित होंगे- गौतम गंभीर

गौतम गंभीर का मानना है कि कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सभी वनडे मैच खेलने चाहिए।

Kuldeep Yadav and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter)
Kuldeep Yadav and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। बता दें कि विश्व कप इस बार भारत की मेजबानी में इस साल के अंत में खेला जाएगा। मैन इन ब्लू इस समय श्रीलंका का वनडे सीरीज में सामना कर रहे हैं तो वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज शुरू होगी।

इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि यह सीरीज भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) रैंकिग में ऑस्ट्रेलिया इस समय पहले स्थान पर मौजूद हैं तो वहीं टीम इंडिया पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ 9 फरवरी से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि स्पिनर कुलदीप यादव एक्स फैक्टर की भूमिका में होंगे।

गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में कुलदीप यादव को लेकर गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा में काफी बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने कुलदीप को लेकर कहा, वह हमेसा से वहां था। ये सिर्फ उसके काॅन्फिडेंस की बात है। हमने रोहित शर्मा के बारे में देखा है कि वह युवा गेंदबाजों को काॅन्फिडेंस देते हैं।

गंभीर ने आगे कहा, अब समय आ गया है कि वे (टीम इंडिया) कुलदीप यादव के साथ बने रहें। इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप द्वारा की गई गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में काफी अहम होगी। अगर आप उसको वनडे में नहीं खिलाते हैं और उससे कम गेंदबाजी करवाएंगे और अचानकर से उसे टेस्ट सीरीज में लाएंगे तो वह अपनी क्षमता के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाएगा।

गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज तक उन्हें सभी वनडे सीरीज खेलनी चाहिए, क्योंकि वह उस टेस्ट सीरीज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं। मेरे लिए वह अक्षर पटेल और रवि अश्विन से आगे हैं और एक्स-फैक्टर होने जा रहे हैं।

close whatsapp