इस खिलाड़ी को हर हाल में Team India में देखना चाहते हैं Aakash Chopra, कहा- वह भारत के लिए किसी… - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस खिलाड़ी को हर हाल में Team India में देखना चाहते हैं Aakash Chopra, कहा- वह भारत के लिए किसी…

Aakash Chopra ने कहा कि आगामी 50 ओवर के विश्व कप में भी उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।

Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का आयोजन होने वाला है, जो 5 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान (IND vs Pak) के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा, जिसको लेकर दोनों देशों के फैंस काफी उत्साहित हैं।

फिलहाल सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए अपनी-अपनी बेस्ट प्लेइंग XI (Playing XI) चुनने में लगी हैं। भारत भी अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम तैयार करने में जुटा है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बिल्कुल वह वापस आ गए हैं और वह कुछ अलग चीजें कर रहे हैं- आकाश चोपड़ा

दरअसल, उन्होंने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम में शामिल करने को लेकर अपनी राय दी है। इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज का कहना है कि, कुलदीप यादव भारत के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए उन्हें टीम में जगह मिलनी चाहिए। जियो सिनेमा (Jiocinema) पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, बिल्कुल वह वापस आ गए हैं और वह कुछ अलग चीजें कर रहे हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि,  मैं थोड़ा आगे की सोचने की कोशिश कर रहा हूं। हम वेस्टइंडीज में ही टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने जा रहे हैं। इन परिस्थितियों में, आपको एक ऐसे गेंदबाज की आवश्यकता होगी जो विकेट लेकर आपको खेल में बनाए रखे। जिस तरह से टी-20 खेला जाता है, यह महत्वपूर्ण है कि आप लगातार विकेट लें। अगर आपके पास विकेट लेने वाला गेंदबाज है, खासकर बीच के ओवरों में, तो वह गोल्ड डस्ट है।

आकाश चोपड़ा ने आगे  कहा कि, वह वैसे भी वनडे में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए आगामी 50 ओवर के विश्व कप में भी उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। बता दें कि भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज और ODI सीरीज खेला जा चुका है और फिलहाल भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही, जिसमें कैरेबियाई टीम भारत से आगे है।

यहां पढ़ें: Trent Boult ने फ्रीलांस क्रिकेटर के रूप में जारी रखने के फैसले पर खुलकर की बात, बताया क्यों लिया यह निर्णय

close whatsapp