कुलदीप यादव ने पहले वनडे के बाद विराट कोहली नहीं बल्कि धोनी के लिए कही बड़ी बात
अद्यतन - फरवरी 2, 2018 3:10 अपराह्न
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत करते हुए डरबन में खेले गयें पहले वनडे मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम 270 रन का पीछा कर रही थी और कप्तान कोहली ने एक बार फिर अपनी मास्टर क्लास पारी से टीम को जीत तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. विराट और रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 189 रन की साझेदारी करके भारतीय टीम की इस मैच में जीत को सुनश्चित कर दिया. इस मैच में कुलदीप यादव और चहल ने भी शानदार गेंदबाजी की थी.
स्पिन गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
भारतीय टीम को इस मैच में दोनों स्पिन गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया था और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर ना सिर्फ लगाम लागाने का काम किया साथ उनके विकेट भी झटके जिस कारण अफ्रीका की टीम इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और भारतीय टीम के बल्लेबाजों के काम को चहल और कुलदीप यादव ने काफी कम कर दिया था. जहाँ कुलदीप ने इस मैच में 34 रन देकर 3 विकेट लिए वहीँ चहल ने भी 45 रन देकर 2 विकेट लेने का काम किया.
धोनी की हुयीं तारीफ
वनडे सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टीम से जुड़ने के बाद फिर से टीम में एक नया आत्मविश्वास देखने को मिला जिसके बाद कुलदीप यादव ने पहले वनडे मैच के खत्म होने के बाद धोनी की तारीफ़ करते हुए कहा कि “मै अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी दुविधा में था क्योंकी मैं पहली बार दक्षिण अफ्रीका में खेल रहा था और मुझे नहीं पता था कि गेंद कहाँ पर डालनी है लेकिन माही भाई ने मेरे इस काम को आधा कर दिया जिस कारण पहले वनडे मैच में मैं अच्छी गेंदबाजी कर सका.”
जैसे करते हो बस वैसे ही करो
कुलदीप यादव ने पीटीआई में छपी खबर के अनुसार अपने इस बयान में आगे कहा कि “हवा की वजह से मैं इस बात का निर्णय नहीं कर पा रहा था कि गेंद कैसे डालनी है जिसके बाद जब मैंने माही भाई से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि जैसे करते हो बस वैसे ही करो और इससे मुझे काफी लाभ हुआ. जब आपके पास टीम में विराट कोहली और महेंद सिंह धोनी के रूप में 2 महान खिलाड़ी होते है तो इससे आपको काफी लाभ होता है क्योंकी एक टीम को लीड करता है तो दूसरा दिशा दिखाने का काम करता है.”