कोच गौतम गंभीर का खौफ देख रहे हो आप, गेंद छोड़ Kuldeep Yadav ने बल्ला थाम लिया है
Kuldeep Yadav ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया एक खास वीडियो।
अद्यतन - Aug 14, 2024 6:30 pm

Kuldeep Yadav का नाम टीम इंडिया के टॉप स्पिन गेंदबाजों में आता है, साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी कुलदीप ने अपनी फिरकी से विरोधियों का खेल खराब किया था। इस बीच अब स्पिन गेंदबाज टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को इंप्रेस करने में लगा हुआ है, जिसके लिए कुलदीप ने नेट्स में अपना अलग ही अवतार दिखाया है।
गिल की कप्तानी में खेलेंगे Kuldeep Yadav
जी हां, हाल ही में Duleep Trophy के लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया है, जहां टीम A की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है। दूसरी ओर Kuldeep Yadav भी इस टीम A का हिस्सा हैं, ऐसे में ये स्पिनर गिल की कप्तानी में खेलेगा। दूसरी ओर इस ट्रॉफी में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं।
Kuldeep Yadav दिखा रहे हैं कोच गौतम गंभीर को अपनी बल्लेबाजी
*हाल ही में Kuldeep Yadav ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया एक खास वीडियो।
*जहां वीडियो में टीम इंडिया का ये स्पिनर बल्लेबाजी करता नजर आ रहा है।
*कुलदीप ऑलराउंडर के तौर करना चाहते हैं खुद को साबित, टीम में बनी रहेगी जगह।
*इससे पहले श्रीलंका दौरे पर भी कुलदीप ने नेट्स में गंभीर के अंडर की थी बल्लेबाजी।
इंस्टा स्टोरी के वीडियो से ली गई Kuldeep Yadav की तस्वीरें
परिवार के साथ कुछ दिनों पहले खास मंदिर पहुंचा था ये स्पिनर
कुलदीप यादव के खास दोस्त ने मचाई विदेश में सनसनी
दूसरी ओर कुलदीप यादव के पक्के दोस्त यानी की चुजी चहल को भले ही टीम इंडिया से मौके नहीं मिल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी ये स्पिन गेंदबाज विदेश में अपनी फिरकी से सनसनी मचा रहा है। जहां हाल ही में युजी को काउंटी वनडे कप के बचे हुए मैचों के लिए Northamptonshire टीम ने साइन किया था, ऐसे में Kent टीम के खिलाफ पहले ही मैच में चहल ने 5 विकेट अपने नाम कर लिए। साथ ही चहल ने 10 ओवर में सिर्फ 14 रन ही दिए थे, वैसे चहल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच 1 साल पहले खेला था।