कुलदीप यादव ने KKR से 2 साल की बदसलूकी का बदला पूरा किया!
कुलदीप यादव ने KKR के खिलाफ लिए 4 विकेट।
अद्यतन - Apr 11, 2022 1:14 pm

आईपीएल में कई सालों तक कुलदीप यादव KKR टीम का हिस्सा रहे, इस दौरान जब गौतम गंभीर टीम के कप्तान थे तो यादव को काफी मौके मिले और उन्होंने खुद को साबित भी किया। लेकिन जैसे-जैसे टीम के कप्तान बदलते गए, वैसे-वैसे KKR टीम की तरफ से कुलदीप को मौके मिलने बंद हो गए। जिसके बाद 2022 के सीजन से पहले KKR इस गेंदबाज को रिलीज कर दिया और फिर कुलदीप को दिल्ली ने खरीद लिया। जिसके बाद कल आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता का मैच हुए, जिसमें इस गेंदबाज ने कमाल कर दिया।
KKR के खिलाफ खेलते हुए कुलदीप यादव में काफी गुस्सा था
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने मौका ना मिलने को लेकर खुलकर बात की थी, साथ ही यादव ने KKR टीम पर जमकर निशाना भी साधा था। जिसके बाद से सभी को पता था कि KKR कुलदीप को रिटेन नहीं करेगी, साथ पिछले 2 सालों से कुलदीप सिर्फ नेट में ही गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें मैच खेलने के काफी कम मौके मिल रहे थे। जिसके बाद दिल्ली टीम में आते ही ये गेंदबाज चमक गया और KKR के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया
*कुलदीप यादव ने KKR के खिलाफ लिए 4 विकेट।
*यादव ने कप्तान श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस का लिया विकेट।
*साथ ही कुलदीप के खाते में आया नारायण-उमेश का विकेट भी।
*दिल्ली टीम लगातार दे रही है कुलदीप को मौके।
IPL में दिल्ली टीम लौटी जीत की पटरी पर
दूसरी ओर कोलकाता के खिलाफ दिल्ली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम जीत लय पर लौट आई। जहां दिल्ली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे, टीम की तरफ से ओपनर शॉ और डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक लगाए थे। वहीं जब टारगेट का पीछा करने KKR की टीम उतरी को सिर्फ 171 रन ही बना पाई और दिल्ली ने 44 रनों से मैच जीत लिया। वहीं दिल्ली की तरफ से कुलदीप ने 4 विकेट लिए, को खलील को 3 और शार्दुल को 2 विकेट मिले।