Asia Cup 2023: कुलदीप यादव का 'चौका' श्रीलंका पर पड़ा भारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: कुलदीप यादव का ‘चौका’ श्रीलंका पर पड़ा भारी

कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट झटके।

Kuldeep Yadav (Pic Source-Twitter)
Kuldeep Yadav (Pic Source-Twitter)

एशिया कप 2023 के सुपर 4 के शानदार मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 41 रनों से करारी शिकस्त दी। यही नहीं एशिया कप 2023 के फाइनल में भी भारतीय टीम पहुंच चुकी है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।

कुलदीप यादव ने श्रीलंका के खिलाफ 9.3 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट झटके। श्रीलंका को यह मैच जीतने के लिए 214 रनों की जरूरत थी लेकिन कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी के आगे मेजबान 172 रन पर ऑलआउट हो गई। कुलदीप यादव ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। यही नहीं उन्होंने वनडे क्रिकेट में 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। बता दें, कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट झटके थे और अब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं।

कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर तमाम लोगों ने ट्विटर पर दी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया:

 

 

मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 213 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 48 गेंद में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 44 गेंद में दो चौकों की मदद से 39 रन बनाए। इशान किशन ने 61 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

अक्षर पटेल ने भी 26 रनों का योगदान दिया। शुभमन गिल ने 19 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। श्रीलंका की ओर से युवा स्पिनर दुनिथ वेलालागे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया जबकि चरिथ असलंका ने 9 ओवर में 18 रन देखकर चार विकेट झटके।

श्रीलंका इस मैच में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। दुनिथ वेलालागे ने बल्लेबाजी से भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 46 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की नाबार्ड बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 66 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 41 रन बनाए। चरिथ असलंका ने 22 रनों का योगदान दिया।

3 भारतीय कप्तान जिन्होंने वर्ल्ड कप में जीते हैं सबसे ज्यादा मैच ODI World Cup के इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत ODI World Cup 2023 में भाग लेने वाले टॉप-5 युवा खिलाड़ी ODI World Cup में भारत को अब तक हरा नहीं पाई है ये टीमें ODI World Cup में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इन 10 क्रिकेटर्स के अजीबोगरीब Nicknames सुन, छूट जाएगी हंसी.. MS Dhoni के New Hairstyle ने इंटरनेट पर लगाई आग, वीडियो वायरल ODI World Cup में सर्वोच्च रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज ODI World Cup में सर्वाधिक मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज