‘ये 2011 नहीं है, बदल चूका है खेल’: लगता है कुमार संगकारा अब तक वर्ल्ड कप की हार से उबर नहीं पाए हैं
भारत 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था, जहां उन्हें न्यूजीलैंड से मात झेलनी पड़ी थी।
अद्यतन - जनवरी 5, 2023 4:20 अपराह्न

भारत ने आखिरी बार वर्ल्ड कप एमएस धोनी की कप्तानी में दर्शकों से भरे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में साल 2011 में जीता था। टीम इंडिया ने 2011 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में कुमार संगकारा की अगुआई वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम को छह विकेट से मात देकर करीब तीन दशकों बाद प्रतिष्ठित खिताब जीता था।
अब भारत एक बार फिर इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है, लेकिन कुमार संगकारा को नहीं लगता कि भारतीय क्रिकेट टीम पिछली बार की कहानी इस बार भी दोहरा पाएगी। दरअसल, श्रीलंकाई क्रिकेट दिग्गज ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के संभावित विजेताओं को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। श्रीलंका के महान बल्लेबाज के अनुसार, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023 वर्ल्ड कप जीतने के लिए पसंदीदा टीमें होंगी।
आईपीएल के चलते एशियाई टीमों की जीत की संभावनाएं कम हो गई है: कुमार संगकारा
संगकारा ने कहा कि भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी उपमहाद्वीपीय टीमें आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने के लिए पसंदीदा नहीं होंगी, और इसका मुख्य कारण आईपीएल है। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमें भारत में पिछली बार आयोजित वर्ल्ड कप की तुलना में अब बहुत बेहतर तरीके से स्पिन खेलना सिख चुकी है, इसलिए उन्हें नहीं लगता कि मेजबान टीम इस बार खिताब के लिए मजबूत दावेदार होगी।
कुमार संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मुझे लगता है कि क्रिकेट 2011 के बाद से काफी बदल गया है। उन दिनों एशियाई परिस्थितियां उपमहाद्वीप के खिलाड़ियों को सपोर्ट करती थी। लेकिन मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने उपमहाद्वीप की टीमों से भी कहीं बेहतर स्पिन खेलना सीख लिया है।
अब आपको अक्सर बहुत सारे रिवर्स स्वीप, पैडल शॉट और स्वीप शॉट देखने को मिलते हैं, ये सभी नए स्ट्रोक पैरों का उपयोग करके खेले जाते हैं, और वे सभी इसमें माहिर हो गए हैं। इसने उपमहाद्वीप में क्रिकेट को देखने के हमारे नजरिए में क्रांति ला दी है।आईपीएल ने भी उन्हें एक्सपोजर देने के मामले में काफी मदद की है।’