आईपीएल 2022 में आर अश्विन के प्रदर्शन को देखकर खुश नहीं हैं कुमार संगकारा!
आईपीएल 2022 में अश्विन ने 17 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किया था।
अद्यतन - मई 30, 2022 8:06 अपराह्न

राजस्थान रॉयल्स (RR) के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं लेकिन उनको अपनी ऑफ स्पिन गेंद को लगातार डालने की प्रैक्टिस करनी चाहिए।
संगकारा ने यह बयान फाइनल मुकाबले के बाद दिया। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से शिकस्त दी। ये मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था।
अश्विन को पारी के 12वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया जब राजस्थान को विकेट की दरकार थी लेकिन अश्विन ने ऑफ स्पिन गेंदों से ज्यादा कैरम गेंदें फेंकी। जिसकी वजह से उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों ने कड़ा प्रहार किया। फाइनल मैच में अश्विन ने 3 ओवर में 32 रन दिए।
अश्विन की गेंदबाजी को लेकर कुमार संगकारा ने दिया बड़ा बयान
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए संगकारा ने कहा कि, अश्विन ने हमारे लिए कमाल का काम किया है। भले ही उन्होंने बहुत से रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन उनको अभी भी अपनी गेंदबाजी में बहुत कुछ बदलाव करना पड़ेगा। खासतौर पर उनको ज्यादा से ज्यादा गेंदें ऑफ स्पिन फेंकनी पड़ेंगी।
साथ ही कुमार संगकारा ने कहा कि, हमारे सभी बल्लेबाजों ने शुरुआती मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जोस बटलर का फॉर्म पूरे सीजन में लाजवाब रहा है। संजू ने भी कुछ मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन अगर पूरे टूर्नामेंट की बात की जाए तो हमें अपनी बल्लेबाजी में थोड़ी और मेहनत करनी पड़ेगी।
Your love made us feel at home. Your love got us this far. 💗 pic.twitter.com/FUTwoeKjmT
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 29, 2022
फाइनल में हमने अपनी सबसे मजबूत टीम उतारी थी: कुमार संगकारा
कुमार संगकारा ने आगे कहा कि, हमने इस सीजन में डैरिल मिचेल को एक-दो मुकाबलों में मौका दिया था, रैसी और नीशम ने भी कुछ मुकाबले खेले थे। लेकिन जब आप हमारी गेंदबाजी को देखते हैं तो अगर हम दो विदेशी गेंदबाजों को खिलाते हैं तो बाकी दो जगहों पर विदेशी बल्लेबाजों को ही टीम में रखना पड़ता है। उसके लिए हमें जोस बटलर और शिमरोन हेटमायर का विकल्प बेहतर लगा।
हम नीशम को पांचवे गेंदबाज के तौर पर नहीं खिला सकते हैं। वो हमारे 6वें गेंदबाजी के विकल्प थे। हमारे पास तमाम खिलाड़ी हैं जो अपने समय पर धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।