श्रीलंकाई क्रिकेट को पटरी पर लाने में फैंस के योगदान पर कुसल मेंडिस ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंकाई क्रिकेट को पटरी पर लाने में फैंस के योगदान पर कुसल मेंडिस ने दिया दिल जीत लेने वाला बयान

श्रीलंका क्रिकेट की हालिया सफलता का क्रेडिट कुसल मेंडिस ने फैंस को दिया।

Kusal Mendis (Pic SOurce-Twitter)
Kusal Mendis (Pic Source-Twitter)

श्रीलंका के वनडे कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) का मानना है कि अगर श्रीलंकाई फैंस का सपोर्ट नहीं होता तो उनके देश में क्रिकेट कब का खत्म हो चूका होता। कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, लसिथ मलिंगा और अन्य दिग्गज क्रिकेटरों के संन्यास लेने के बाद, श्रीलंका को खेल के तीनों प्रारूपों में बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ा।

श्रीलंका क्रिकेट टीम को न केवल मैदान पर बल्कि वित्तीय संघर्ष भी करना पड़ा और इसका परिणाम आईसीसी टूर्नामेंटों में सामने आया। लेकिन कुछ ही वर्षों के भीतर एक युवा श्रीलंका क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को क्रिकेट के नक्शे में एक बार फिर सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया है।

फैंस के बिना खेल कहीं नहीं पहुंच पाता: Kusal Mendis

कुसल मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दासुन शंका, चैरिथ असलांका, मथीसा पथिराना जैसे खिलाड़ी श्रीलंका की खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाने में जुटे हुए हैं। इस बीच, श्रीलंका क्रिकेट की हालिया सफलता का क्रेडिट कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने फैंस को दिया और कहा कि उनका लगातार सपोर्ट श्रीलंका को एक बार फिर टॉप पर ले आएगा।

यहां पढ़िए: SL vs ZIM 2nd T20I Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

कुसल मेंडिस ने SLC के आधिकारिक बयान में कहा: “अगर हमारे क्रिकेट फैंस नहीं होते तो खेल कहीं नहीं पहुंच पाता। श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस के बिना देश में क्रिकेट का नामोनिशान मिट जाएगा। यह फैंस की अटूट शक्ति है, जिसने हमारे देश में क्रिकेट के खेल को इतने लंबे समय तक जीवित रखा है और मेरा मानना है कि हमारे फैंस का लगातार सपोर्ट हमारे भविष्य में भी बहुत मायने रखेगा।

‘हमारी टीम तैयार है’

मेरा मानना ​​है कि अब तक हमारे पास पांच महीने बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप और 4 साल बाद होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भविष्य के लिए काम करने के लिए 20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार है, और आने वाले समय में वानिंदु हसरंगा और मैं खुद को अपनी-अपनी मजबूत टीमें चुनने में सक्षम होंगे।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए