क्या नीदरलैंड के खिलाफ मैच हार जाएगी श्रीलंका? कुसल परेरा महत्वपूर्ण मुकाबले में गंवा बैठे अपना विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या नीदरलैंड के खिलाफ मैच हार जाएगी श्रीलंका? कुसल परेरा महत्वपूर्ण मुकाबले में गंवा बैठे अपना विकेट

 नीदरलैंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Kusal Perera (Pic Source-Twitter)
Kusal Perera (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शानदार मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 262 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और कुसल परेरा मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए।

इस मैच में कुसल परेरा का विकेट बेहतरीन गेंदबाज आर्यन दत्त ने झटका। बता दें, कुसल परेरा अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। यही वजह है कि श्रीलंका टीम ने अभी तक इस महत्वपूर्ण मुकाबले में तीन मैच खेले और तीनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

फिलहाल नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले की बात की जाए तो कुसल परेरा को शुरुआत से ही इस मैच में परेशान होते हुए देखा गया। तमाम लोगों को उनसे इस मैच में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वो सिंगल डिजिट स्कोर में ही आउट हो गए।

श्रीलंका को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले जीतने के लिए 50 ओवर में 263 रन बनाने होंगे

नीदरलैंड्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 262 रनों पर ऑलआउट हो गई। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने सर्वाधिक 70 रन की पारी टीम के लिए खेली। वहीं दिलशान मदुशंका और कसुन रजिथा के नाम 4-4 विकेट शामिल रहे। बता दें, नीदरलैंड्स की टीम ने 91 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन उसके बाद फिर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट और लोगान वैन बीक ने टीम के लिए चार्ज संभाला दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिए 130 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 82 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली।

वहीं लोगान वैन बीक ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 59 रनों की पारी खेली। श्रीलंका के गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो कसुन रजिथा ने 9 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिया, वहीं दिलशान मदुशंका ने 9.4 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। महिश तीक्षणा ने 10 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?