दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर रह सकते हैं कुसल परेरा - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज से बाहर रह सकते हैं कुसल परेरा

सितंबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका की टीम को श्रीलंका का दौरा करना है।

Kusal Perera. (Photo by GEOFF CADDICK/AFP/Getty Images)
Kusal Perera. (Photo by GEOFF CADDICK/AFP/Getty Images)

श्रीलंका क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सितंबर में होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज से पहले कुसल परेरा के तौर पर बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल परेरा के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आई है और यदि ऐसा होता है तो उनका इस सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।

कुसल परेरा ने इससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर टीम का नेतृत्व किया था वहीं भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के दौरान वह कंधे की चोट के चलते बाहर हो गए थे। जिसके बाद उनकी जगह पर दशुन शनाका को टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि जहां श्रीलंका टीम को वनडे में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टी-20 सीरीज में श्रींलकाई टीम ने जीत हासिल करते हुए 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था।

कुसल परेरा का ना खेलना बड़ा झटका होगा

कंधे की चोट से उबरने के बाद परेरा जब ट्रेनिंग के लिए वापस लौटे तो सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जाने के बाद यह पता चला है कि वह कोरोना संक्रमित हैं। श्रीलंका टीम के लिए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

परेरा मौजूदा श्रीलंकाई टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 22 टेस्ट, 107 वनडे और 50 टी-20 मैच खेलते हुए तीनोंं में कुल मिलाकर 5595 रन बनाए हैं। वहीं इसके अलावा परेरा के नाम पर 8 अंतरराष्ट्रीय शतक भी दर्ज हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम को सितंबर में 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज 2 से 14 सितंबर तक कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम के मैदान में खेलनी है।

इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम: तेंबा बवूमा (कप्तान), बेरून हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासें, जानेमन मलान, केशव महाराज, एडिन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरिक नार्खिया, एंडिले फेलुकुवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रीजा वेन डर डुसेन, काएले वेर्ने, लिजाड विलियम्स, जॉर्ज लिंडे, जूनियर डाला, ड्वेन प्रिटोरियस।

इस दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम: तेंबा बवूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, बेरून फार्चुन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासें, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगीडी, एनरिक नार्खिया, काफी राबी, बासी बेंजादरा।

close whatsapp