काइल जेमीसन 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट में करने जा रहे हैं वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

काइल जेमीसन 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट में करने जा रहे हैं वापसी

ऑकलैंड में 20 जनवरी को होने वाले ऑकलैंड एसेस और वेलिंगटन फायरबर्ड के मुकाबले में काइल जेमीसन घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे।

Kyle Jamieson. (Photo Source: Getty Images)
Kyle Jamieson. (Photo Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। उनका यही लक्ष्य है कि वो जल्द से जल्द न्यूजीलैंड टीम की ओर से एक बार फिर से खेलते हुए नजर आए। जेमीसन चाहते थे कि वो भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा चुकी लिमिटेड ओवर्स सीरीज में वापसी करे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। हालांकि यह तेज गेंदबाज सुपर स्मैश टूर्नामेंट में खेलते हुए बहुत ही जल्द नजर आएगा।

बता दें, ऑकलैंड में 20 जनवरी को होने वाले ऑकलैंड एसेस और वेलिंगटन फायरबर्ड के मुकाबले में काइल जेमीसन घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे। भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के बाद न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और जेमीसन यही चाहेंगे कि वो भी इस सीरीज में खेले।

Stuff.co.nz के मुताबिक इस तेज गेंदबाज ने कहा कि, ‘मैं मुकाबले से 7 महीने तक दूर है। इसलिए मुझे लगता है कि अगर मैं ज्यादा आगे की सोचूंगा तो यह मेरे लिए गलत बात होगी। फिलहाल में कल के मुकाबले का इंतजार कर रहा हूं अगर हम कल जीत जाते हैं तो रविवार के मुकाबले को हम जीतना चाहेंगे।’

जेमीसन ने आगे कहा कि, ‘मैं बस उसी मानसिकता के साथ खेलना चाह रहा हूं। इस समय यही लक्ष्य है कि मैं उसी वातावरण में फिर से वापस आ सकूं। मैंने न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड से बात की और सभी फैसले उन पर छोड़ दिए हैं।’

मैं अपने खेल को और बेहतर करना चाह रहा हूं: काइल जेमीसन

बता दें, अगर काइल जेमीसन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मौका मिल जाता है तो भी उनके पास इसकी तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं होगा। उन्होंने ना तो लाल गेंद से पिछले कुछ समय में ज्यादा गेंदबाजी की है और ना ही गुलाबी गेंद से। यही बात इस समय चिंता का विषय बनी हुई है।

अगर इंग्लैंड के खिलाफ इस तेज गेंदबाज को मौका नहीं मिलता है तो भी जेमीसन को बुरा नहीं लगना चाहिए क्योंकि उनको श्रीलंका के खिलाफ 9 मार्च से शुरू होने वाली सीरीज में तो जरूर मौका मिलेगा।

काइल ने आगे कहा कि, ‘मैं इस समय काफी गेंदबाजी कर रहा हूं। मुझे इस बात से काफी खुशी महसूस हो रही है कि मेरा शरीर काफी साथ दे रहा है। मैं अपने खेल को और भी बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं और काफी नई चीजें भी सीख रहा हूं।’

close whatsapp