Abhishek Sharma के लिए Yuvraj Singh ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

“लातों के भूत…चप्पल इंतजार कर रही है….”- अभिषेक शर्मा के लिए युवराज सिंह ने शेयर किया ऐसा पोस्ट

MI के खिलाफ मैच में अभिषेक ने मात्र 16 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की थी।

Yuvraj Singh & Abhishek Sharma (Photo Source: X/Twitter)
Yuvraj Singh & Abhishek Sharma (Photo Source: X/Twitter)

कल (27 मार्च) मुंबई इंडियंस के खिलफ खेले गए IPL 2024 के 8वें मैच में SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने महज 16 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। यह आईपीएल इतिहास में SRH के लिए सबसे तेज अर्धशतक था। इसी के साथ अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन का सबसे तेज पचासा जड़ा। जहां हर कोई अभिषेक शर्मा की इस पारी की तारीफ कर रहा है, वहीं उनके गुरु इस उनकी इस पारी से खुश नहीं हैं।

दरअसल अभिषेक शर्मा के गुरु युवराज सिंह उनसे खुश नहीं हैं। युवराज ने अभिषेक की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी है। इसमें एक तरफ युवी ने अभिषेक की बल्लेबाजी के लिए उनकी तारीफ की है। वहीं, आउट होने के तरीके को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। अभिषेक शर्मा को लेकर युवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है।

Abhishek Sharma के लिए Yuvraj Singh ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट

इस पोस्ट में युवराज ने लिखा है कि वाह अभिषेक सर वाह। बहुत ही शानदार पारी खेली, लेकिन आउट होने के लिए क्या बेहतरीन शॉट चुना। इसके आगे उन्होंने अभिषेक की खिंचाई करते हुए लिखा है कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते। युवराज यहीं नहीं, रुके, बल्कि उन्होंने तो यह भी लिख डाला कि स्पेशल चप्पल इंतजार कर रहा है।

बता दें कि अभिषेक शर्मा युवराज सिंह को अपना गुरु मानते हैं। उन्होंने युवी की देखरेख में ट्रेनिंग की है। इस बात का जिक्र कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने भी किया। उन्होंने कहा कि युवराज ने अभिषेक के साथ काफी वक्त बिताया है और आज अभिषेक ने युवी के अंदाज में ही बल्लेबाजी की है और उनकी ये बल्लेबाजी हर किसी को पसंद आ रही है।

अपने उस पोस्ट में युवराज ने अभिषेक शर्मा को टैग भी किया है। इसके साथ ही युवी ने हेनरिक क्लासेन की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा है कि ग्रेट नॉक क्लासी द्वारा। क्लासेन ने 34 गेंदों पर 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली थी। इन्हीं पारियों के बदौलत SRH ने MI के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (277/3) बनाया।

close whatsapp