श्रीलंकाई क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें  - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंकाई क्रिकेटर लाहिरू थिरिमाने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें 

मार्च 2022 में खेला था श्रीलंका के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच

Lahiru Thirimanne
Lahiru Thirimanne (Photo Source: Twitter)

Lahiru Thirimanne Retirement: श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। बता दें कि लंकाई क्रिकेट के इस दिग्गज बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मात्र 33 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

साथ ही बात दें कि थिरिमाने पिछले काफी समय से श्रीलंका क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे, जबकि श्रीलंका के लिए उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच, टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल मार्च में भारत के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था। तो वहीं इस मैच के बाद उन्हें श्रीलंका टीम की ओर से दोबारा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

कुछ ऐसा रहा है लाहिरू थिरिमाने का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बता दें कि 33 साल के इस दिग्गज बल्लेबाज ने श्रीलंका टीम के लिए साल 2010 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था, और बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्होंने कुछ ही समय में टी-20 और उसके बाद टेस्ट क्रिकटे टीम में अपनी जगह बना ली थी। इसके अलावा वह श्रीलंका के लिए घरेलू क्रिकेट में रगमा क्रिकेट क्लब (आरसीसी) के लिए शानदार प्रदर्शन करने लगे थे, और कुछ ही समय में श्रीलंका क्रिकेट टीम का एक अहम हिस्सा बन गए।

गौरतलब है कि रिटायरमेंट से पहले थिरिमाने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी-20 मैच खेल चुके थे। बता दें कि थिरिमाने ने टेस्ट क्रिकेट में 26.43 की औसत से 2088 रन, वनडे में 34.77 की औसत से 3164 और टी-20 क्रिकेट में 16.17 की औसत से कुल 291 रन बनाए हैं। इसके अलावा थिरिमाने ने टेस्ट में 3 और वनडे क्रिकेट में 4 शतक लगाए हैं।

 

close whatsapp