पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए लाहौर पुलिस ने सुरक्षा को और भी पुख्ता किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए लाहौर पुलिस ने सुरक्षा को और भी पुख्ता किया

चौथा टी20 मुकाबला 25 अप्रैल को लाहौर में खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चार रनों से हराया।

New Zealand vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)
New Zealand vs Pakistan (Image Credit- Twitter X)

इस समय पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज में अभी तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें न्यूजीलैंड 2-1 से आगे है। इन दोनों टीमों के बीच पांचवा और अंतिम टी20 मैच 27 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच गद्दाफी स्टेडियम में मुकाबलों के लिए सुरक्षा को और भी मजबूत कर दिया है। लाहौर पुलिस भी यही चाहती है कि गद्दाफी स्टेडियम में होने वाले मैच में दोनों टीमों को कोई भी परेशानी ना हो और इसी वजह से उन्होंने सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच शुरुआती तीन टी20 मुकाबले रावलपिंडी में खेले गए थे। अंतिम 2 मुकाबलों को लाहौर में शेड्यूल किया गया था।

चौथा टी20 मुकाबला 25 अप्रैल को लाहौर में खेला गया जिसमें न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चार रनों से हराया। न्यूजीलैंड के शानदार खिलाड़ियों ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इन दो टी20 में खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, अधिकारी और फैंस की सुरक्षा के लिए 14 से अधिक एसपी, 37 एसडीपीओ, 71 एसएचओ और 448 Subordinates के अलावा 5500 से अधिक पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।

लाहौर के पुलिस अधिकारी बिलाल सिद्दीकी कामयाना ने कहा कि यहां की पुलिस पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के मुकाबलों के लिए सुरक्षा की व्यापक योजना लागू कर रही है। यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर किया जा रहा है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के लिए सुरक्षाबलों को बढ़ाया गया

बिलाल सिद्दीकी कामयाना ने संबंधित अधिकारियों को पाकिस्तान स्पोर्ट्स बोर्ड, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ क्रिकेट स्टेडियम, खिलाड़ियों के होटल और मार्ग के लिए सुरक्षा योजना के बारे में लगातार संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने यह बात कही है कि स्टेडियम में जितने भी फैंस मैच देखने आएंगे उन सभी की चैकिंग होगी और महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिस फोर्स द्वारा की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा है कि जिस भी मार्ग से दोनों टीमें स्टेडियम आएंगी उसकी भी निगरानी रखी जाएगी। सीनियर पुलिस अधिकारी इन दोनों टीमों की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए