सुष्मिता सेन पर साल 2013 से डोरे डाल रहे थे ललित मोदी साहब - क्रिकट्रैकर हिंदी

सुष्मिता सेन पर साल 2013 से डोरे डाल रहे थे ललित मोदी साहब

ललित मोदी ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीर की ट्वीट।

Lalit Modi And Sushmita Sen (Image Credit- Twitter)
Lalit Modi And Sushmita Sen (Image Credit- Twitter)

कल रात से सोशल मीडिया पर सिर्फ 2 ही लोगों का नाम ट्रेंड कर रहा है, पहला नाम है बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन का और दूसरा नाम है IPL के जन्मदाता ललित मोदी का। दोनों का खबरों में रहना का कारण है वो 2 ट्वीट जो तेजी से वायरल हो रहे हैं, इस बीच एक ट्वीट और सामने आया है जिसने खलबली मचा दी है।

ललित मोदी और सुष्मिता सेन में चल क्या रहा है आखिर?

भारत को IPL जैसा शानदार टूर्नामेंट देने वाले ललित मोदी ने कल कुछ ट्वीट किए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था और हर जगह वो ट्वीट वायरल हो रहे थे।

ललित मोदी और सुष्मिता सेन की वायरल कहानी जाने आप भी

*पहले ललित मोदी ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीर की ट्वीट।
*कैप्शन में लंदन लौटने की जानकारी दी और सुष्मिता के साथ शादी से जुड़ा कुछ लिखा था।
*लेकिन बाद में ललित मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए सफाई दी थी।
*ललित मोदी ने लिखा था- उनकी शादी नहीं हुई है वो सुष्मिता को डेट कर रहे हैं।

ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को लेकर किए थे ये 2 अलग-अलग ट्वीट

बाद में सफाई पेश करने के लिए इस ट्वीट को किया सभी के साथ साझा

2013 से ही शुरू कर दिया था डोरे डालना

इन सभी के बीच अब ललित मोदी का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है जो साल 2013 का है, जिसमें वो अभिनेत्री को SMS का जवाब देने के लिए बोल रहे हैं। साथ ही दोनों की अब कुछ पुरानी तस्वीरें भी वायरल हो रही है, जिसपर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

ये है वो ट्वीट