साउथ अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को जिम्बाब्वे का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया तो क्रेग इरविन को मिली वनडे और टी-20 की कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

साउथ अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को जिम्बाब्वे का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया तो क्रेग इरविन को मिली वनडे और टी-20 की कप्तानी

जिम्बाब्वे की टीम अप्रैल 2022 में आयरलैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय मुकाबले, तीन टी-20 और एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी।

Lance Klusener
Lance Klusener. (Photo by Clive Mason/Getty Images)

जिम्बाब्वे की टीम नए बदलाव के साथ अब मैदान में उतरने के लिए तैयार है। साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार आलराउंडर लांस क्लूजनर को टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है इसके अलावा एकदिवसीय और टी-20 प्रारूप के लिए टीम के नए कप्तान की घोषणा भी की गयी है। जिम्बाब्वे के व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कमान क्रेग इरविन के हाथों में रहेगी। 7 मार्च को आयोजित बैठक के दौरान नयी नियुक्ति की पुष्टि की गयी।

हालांकि लांस क्लूजनर इससे पहले भी टीम के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं, उन्होंने 2016 और 2018 के बीच जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्य किया। इसके अलावा क्लूजनर 1 जनवरी 2022 तक अफगानिस्तान के मुख्य कोच के रूप में कार्य कर चुके हैं। वहीं बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रेग इरविन करेंगे।

क्रेग इरविन ने टीम के लिए अभी तक 102 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.61 के औसत से कुल 2837 रन बनाये हैं जबकि उन्होंने 34 टी-20 मैचों में 25.06 के औसत से कुल 377 रन बनाये हैं।

सीन विलियम्सन को जिम्बाब्वे का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया

इस बीच टीम के लिए टेस्ट कप्तान की भी पुष्टि की गयी है, टीम के सीनियर खिलाड़ी सीन विलियम्सन टेस्ट में टीम का नेतृत्व करते नजर आयेंगे। विलियम्स ने 14 मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने 41.36 की औसत से कुल 1034 रन बनाए हैं, इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 21 विकेट भी हासिल के हैं।

8 मार्च को जिम्बाबे क्रिकेट द्वारा एक अधिकारिक बयान जारी करते हुए नियुक्तियों की पुष्टि की गयी, एनडीटीवी स्पोर्ट्स के मुताबिक बयान में कहा गया “वह स्टुअर्ट मतसिकेनेरी से पदभार ग्रहण कर रहे हैं, जो अब सहायक कोच के पद पर आ गए हैं, जबकि लालचंद राजपूत राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में प्रभारी बने हुए हैं।”

हालांकि जिम्बाब्वे क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी कोच और फिटनेस ट्रेनर की पुष्टि नहीं की है। जिम्बाब्वे की टीम अप्रैल 2022 में आयरलैंड के खिलाफ पांच एकदिवसीय मुकाबले, तीन टी-20 और एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी, उसके बाद टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी।

close whatsapp