भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, Lance Morris के खेलने पर संदेह
ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज के साथ घरेलू दौरा खत्म करने के बाद टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है।
अद्यतन - फरवरी 6, 2024 5:46 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम फिलहाल ऑल फाॅर्मेट घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज का सामना कर रही है। तो वहीं इस सीरीज के बाद वह बहुत ही जल्द न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर कंगारू टीम 3 मैचों की टी20 और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
हालांकि, इस दौरे के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ कैनबरा में खेले गए तीसरे मैच के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज लांस माॅरिस के खेलने पर संदेह बन गया है।
बता दें कि मैच में उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे, लेकिन अपने स्पैल का 5वां ओवर करने के दौरान वह चोटिल गए थे। तो वहीं माॅरिस की यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें साइड स्ट्रेन की वजह से मैदान से बाहर ही ओर जाना पड़ा था।
इसके बाद माॅरिस की इंजरी को जानने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) द्वारा कई स्कैन कराए गए, जिसके बाद माॅरिस की इंजरी की गंभीरता की जानकारी को अभी तक उन्होंने रिवील नहीं किया है। लेकिन इस बात की पूरी संभवना है कि वह न्यूजीलैंड दौरे पर कम से कम पहले दो टी20 मैच से बाहर बैठ सकते हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा 21 फरवरी से शुरू होने वाला है।
तो वहीं अपनी चोट को लेकर फाॅक्स क्रिकेट के हवाले से माॅरिस ने कहा- इसमें कोई संदेह नहीं कि आज मुझे कुछ अधिक अच्छा महसूस हुआ। जब आप डेब्यू करते हैं तो स्वभाविक रूप से आपके चारों और चीजें चल रही होती हैं। यह अभी जर्नी का आखिरी भाग नहीं है, लेकिन आप उन्हें वैसी ही स्वीकार करते हैं जैसे वे हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड दौरे का फुल शेड्यूल
21 फरवरी – पहला टी20, वेलिंगटन
23 फरवरी – दूसरी टी20 ऑकलैंड
25 फरवरी – तीसरा टी20 ऑकलैंड
23 फरवरी से 4 मार्च – पहला टेस्ट
8 मार्च से 12 मार्च – दूसरा टेस्ट
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो