मैंने अब तक जितने भी क्रिकेटर देखे हैं उनमें सचिन सबसे महान खिलाड़ी हैं- सौरव गांगुली - क्रिकट्रैकर हिंदी

मैंने अब तक जितने भी क्रिकेटर देखे हैं उनमें सचिन सबसे महान खिलाड़ी हैं- सौरव गांगुली

सौरव गांगुली का कहना है कि, लारा महान थे, पोंटिंग शानदार थे लेकिन सचिन सर्वश्रेष्ठ हैं।

Sourav Ganguly And Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)
Sourav Ganguly And Sachin Tendulkar (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 50 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर  ‘Sachin@50 Celebrating a Maestro’ किताब लांच किया गया है, जिसमें उनके क्रिकेट करियर से जुड़ी कई बातों का उल्लेख किया गया है।

बता दें किताब में सचिन तेंदुलकर के अलावा क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े नाम शामिल हैं, जिन्होंने मास्टर ब्लास्टर के क्रिकेट करियर के बारे में जिक्र की है। महान क्रिकेटर सर डॉन ब्रेडमैन के बाद सबसे महान क्रिकेटर के रूप में सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के लंबे करियर में दुनिया भर में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण अपनी पहचान बनाई।

मैंने जितने भी क्रिकेटर देखे हैं उनमें सचिन सबसे महान खिलाड़ी हैं- सौरव गांगुली 

इस किताब में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने सलामी जोड़ीदार सचिन तेंदुलकर के बारे में जिक्र किया है और अब तक का सबसे महान क्रिकेटर बताया है। उन्होंने बताया है कि, मैंने अब तक जितने भी क्रिकेटर देखे हैं उनमें सचिन सबसे महान खिलाड़ी हैं। मैंने ब्रेडमैन को तो नहीं देखा लेकिन सचिन की अविश्वसनीय प्रतिभा ने उन्हें एक बेहतरीन प्रतिभाशाली खिलाड़ी बना दिया।

इस किताब में गांगुली ने सचिन तेंदुलकर के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि, जब लोग उनके बारे में बात करते हैं तो मैं उन्हें 100 इंटरनेशनल शतकों की तरफ इशारा करता हूं। क्या आप उस खिलाड़ी की भूख और प्रेरणा की कल्पना कर सकते हैं जिसने इसे हासिल किया हो?

साथ भी उन्होंने इस किताब में सचिन तेंदुलकर और बाकी खिलाड़ियों के बारे में फर्क बताया है कि, सचिन और एक अच्छे खिलाड़ियों के बीच का अंतर यह है कि अगर कोई अच्छा खिलाड़ी पहली पारी में शतक बनाता है और दूसरी पारी में अर्धशतक बनाता है तो वहीं उसके बाद वह एक नार्मल शॉट खेलेगा। यह हम सबके साथ हुआ है। लेकिन सचिन कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और दूसरी पारी में भी शतक जड़ेंगे। इसलिए मैं कहता हूं कि लारा महान थे, पोंटिंग शानदार थे लेकिन सचिन सर्वश्रेष्ठ हैं।

close whatsapp