दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स के बच्चे उनसे भी दो कदम है आगे, SCG में कमेंट्री करते हुए आए नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स के बच्चे उनसे भी दो कदम है आगे, SCG में कमेंट्री करते हुए आए नजर

दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम Chloe है और बेटे का नाम बिली है।

Late Andrew Symonds' kids grace commentary box at SCG (Pic Source-Twitter)
Late Andrew Symonds’ kids grace commentary box at SCG (Pic Source-Twitter)

इस समय ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। अभी तक इस मैच में दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि इस मुकाबले के दौरान बारिश की वजह से और खराब रोशनी की वजह से काफी बार मैच में रुकावट आई।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स जिनका पिछले साल 46 वर्ष की उम्र में एक कार दुर्घटना में दुखद रूप से निधन हो गया था उनके बच्चों को इस तीसरे टेस्ट के दौरान कमेंट्री करते हुए देखा गया। दिवंगत एंड्रयू साइमंड्स के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम Chloe है और बेटे का नाम बिली है। इन दोनों को ही इस मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए देखा गया।

यह रही वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)

एंड्रयू साइमंड्स को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं। सिर्फ लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी थी।

मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 313 रन बनाए। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 88 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि युवा ऑलराउंडर आमेर जमाल ने 82 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 299 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 147 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 60 रन बनाए।

यही नहीं उस्मान ख्वाजा ने 47 रनों का योगदान दिया। डेविड वार्नर ने 34 रनों की पारी खेली जबकि मिचेल मार्श ने 54 रन बनाए। एलेक्स केरी ने 38 रनों का योगदान दिया। तीन मैच की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे है। अब देखना यह है कि इस तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए