श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेल ICC Women’s ODI Batting Rankings में टाॅप-5 में पहुंची Laura Wolvaardt - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेल ICC Women’s ODI Batting Rankings में टाॅप-5 में पहुंची Laura Wolvaardt

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में Laura Wolvaardt ने 110 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

Laura Wolvaardt. (Photo Source: ICC)
Laura Wolvaardt. (Photo Source: ICC)

साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान लाॅरा वुलफर्ट (Laura Wolvaardt) आईसीसी वूमेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में टाॅप-5 में पहुंच गई है। बता दें कि वुलफर्ट ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी, जिसकी वजह से उन्हें इस रैंकिंग में फायदा पहुंचा है।

गौरतलब है कि इस समय श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है। तो वहीं इस सीरीज के पहले मैच में वुलफर्ट ने 41 रनों की पारी खेली थी, लेकिन दूसरे वनडे मैच में इस सलामी बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 141 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 110* रनों की शानदार पारी खेली थी।

तो वहीं इस प्रदर्शन के बाद वुलफर्ट को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में महिला श्रेणी में बड़ा फायदा पहुंचा है। वुलफर्ट इस समय 5वें स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने इस स्थान पर पहले मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को रिप्लेस किया है। वुलफर्ट के इस समय 695 रेटिंग पाॅइंट हैं। साथ ही बता दें कि इससे पहले वह बीते समय में आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर चुकी हैं।

तो वहीं इस लिस्ट में इंग्लैंड की नट सीवर ब्रंट 764 रेटिंग पाॅइंट के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं। तो वहीं दूसरे स्थान पर श्रीलंका की चमारी अटापट्टू और तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के बेथ मूनी मौजूद हैं। साथ ही टाॅप-5 में सिर्फ एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी मौजूद हैं। स्मृति मंधाना 396 रेटिंग पाॅइंट के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई हैं।

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे 17 अप्रैल को

तो वहीं आपको साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच जारी वनडे सीरीज के बारे में बताएं तो इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 17 अप्रैल, बुधवार को सेनवस पार्क, Potchefstroom में खेला जाएगा। वनडे सीरीज का पहले मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकला था, तो वहीं दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

close whatsapp