‘धोनी को नहीं करूंगा फॉलो, अपने अंदाज से करूंगा कप्तानी’- एशियन गेम्स से पहले ऋतुराज का बड़ा बयान
एशियन गेम्स में कल अपना पहला मुकाबला भारतीय पुरुष टीम।
अद्यतन - Oct 2, 2023 1:59 pm

रुतुराज गायकवाड़ को जारी एशियन गेम्स 2023 में पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भारत का कप्तान नामित किया गया है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में महान एमएस धोनी के साथ काफी समय बिताया है और ऐसे में सब यही चाहेंगे कि इस टूर्नामेंट में वो धोनी की तरह कप्तानी करने की कोशिश करें। हालांकि, गायकवाड़ ने भी इस बात को माना है कि कप्तानी के मामले में उन्होंने जो भी धोनी से सीखा है, वो उसे एशियन गेम्स में कप्तानी के अपने तरीके को लागू करना चाहते हैं।
रुतुराज गायकवाड़ ने कहा “मुझे उनसे (धोनी) काफी चीजें सीखने को मिलीं लेकिन हर व्यक्ति का अपना अलग अंदाज होता है। उनका अंदाज अलग है, उनकी पर्सनैलिटी अलग है और मेरी पर्सनैलिटी भी थोड़ी अलग है। मैं खुद के अंदाज में कप्तानी करूंगा और इस पर नहीं ध्यान दूंगा कि वह क्या करते।
उन्होंने आगे कहा “हालांकि, उनकी कुछ चीजों को मैं चुनूंगा जैसे कि वह किस तरह से परिस्थितियों से निपटते हैं और मैच के दौरान खास खिलाड़ियों को कैसे संभालते हैं। जाहिर है, ये कुछ चीजें हैं जो मैंने वास्तव में उनसे ली हैं, लेकिन मैं उस तरह से नेतृत्व करना चाहता हूं जैसा मैं हूं। मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी खुद को एक्सप्रेस करें और मैं उनको ज्यादा से ज्यादा आजादी दे सकूं।”
एशियन गेम्स में भाग लेना गर्व की बात: वीवीएस लक्ष्मण
पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को पुरुष क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया है और उन्होंने एशियन गेम्स में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करने पर खिलाड़ियों की भावना पर अपने विचार साझा किए।
लक्ष्मण ने कहा “एशियन गेम्स में भाग लेना इन सभी खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर और बड़े गर्व की बात है। मैं वास्तव में इस टूर्नामेंट का इंतजार कर रहा हूं। वहीं गायकवाड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ी महिला टीम की तरह स्वर्ण पदक जीतने के लिए उत्सुक हैं।”
यह भी पढ़ें: डेल स्टेन के अनुसार, जसप्रीत बुमराह को छोड़कर ये पांच गेंदबाज वर्ल्ड कप 2023 में बरपाएंगे कहर