IPL 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले केन रिचर्ड्सन ने शुरू कर दिया रोना और कहा मुझसे इस बात का लिया गया बदला - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले केन रिचर्ड्सन ने शुरू कर दिया रोना और कहा मुझसे इस बात का लिया गया बदला

मुझे अपने अनसोल्ड रहने से ज्यादा एडम जैम्पा के नहीं बिकने पर हुई अधिक हैरानी।

Kane Richardson
Kane Richardson. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के लिए आयोजित हुए मेगा ऑक्शन का महाकुंभ सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है।सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने लिए एक मजबूत टीम तैयार कर ली है। मेगा ऑक्शन के पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। वहीं दूसरे दिन फ्रेंचाइजियों ने विदेशी खिलाड़ियों पर भी पैसे बरसाए। इस मेगा ऑक्शन में कुल 600 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसमें 204 खिलाड़ियों को इस सीजन में खरीदार मिले।

अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों में कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। जिन्होंने पूर्व में टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन नामों की श्रेणी में दो विदेशी दिग्गज गेंदबाज केन रिचर्डसन और एडम जैम्पा भी शामिल हैं। पिछले साल दोनों खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते नजर आये थे। इस सीजन में दोनों खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला है। अनसोल्ड रहने के बाद तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने बड़ा खुलासा किया है।

केन रिचर्डसन के अनुसार IPL 2021 के पहले फेज के दौरान भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए जल्दी यहां से रवाना होने के चलते उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई है। उन्होंने कहा कि जंपा ने पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। फिर भी उस पर किसी ने बोली नहीं लगाई। रिचर्डसन जंपा को बिना बिके देखकर हैरान थे।

“मैंने किसी भी फ्रेंचाइजी से बात नहीं की”- रिचर्डसन

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का बयान जो ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपा उसके अनुसार उन्होंने कहा कि ” एडम जैम्पा के अनसोल्ड रहने पर मुझे वास्तव में हैरानी हुयी। उसने पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में उसने शानदार प्रदर्शन किया था। ईमानदारी से कहूं जब हमने पिछले साल आईपीएल छोड़ा था। मुझे उनसे की गयी बातचीत याद है। मैंने उससे कहा था कि इसका नुकसान हमें बाद में उठाना पड़ सकता है। लेकिन उस समय हम ऑस्ट्रेलिया वापस जाना चाहते थे। उस समय वहां रहना हमारे लिए प्राथमिकता नहीं थी।

उन्होंने आगे कहा कि “मैंने किसी भी फ्रेंचाइजी से बात नहीं की है। मैं ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलने की सोच रखता हूं। लेकिन पिछले कुछ आईपीएल सीजन में परिस्थितियों ने मुझे मजबूर कर दिया। लेकिन मुझे भरोसा है कि मैं जल्द ही इन सभी चीजों से निकलकर एकबार फिर से वापसी करने के लिए तैयार हो जाउंगा।

close whatsapp