केविन पीटरसन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सनथ जयसूर्या की जमकर करी पिटाई, फैंस हुए गदगद, देखिये क्रिकेट प्रशंसकों की प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

केविन पीटरसन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सनथ जयसूर्या की जमकर करी पिटाई, फैंस हुए गदगद, देखिये क्रिकेट प्रशंसकों की प्रतिक्रिया

केविन पीटरसन की धमाकेदार पारी ने वर्ल्ड जायंट्स को एशिया लायंस के खिलाफ 13वें ओवर में ही जीत दिला दी।

Kevin Pietersen (Images Source: LLC)
Kevin Pietersen (Images Source: LLC)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) 2022 के 5वें मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने वर्ल्ड जायंट्स के लिए एशिया लायंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। 26 जनवरी को खेले गए मैच में केविन पीटरसन की तूफानी बल्लेबाजी के आगे एशिया लायंस के सभी गेंदबाज बेबस नजर आए।

केविन पीटरसन ने 38 गेंदों पर 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल वर्ल्ड जायंट्स को LLC 2022 मुकाबले में 13 ओवर में ही एशिया लायंस के खिलाफ 7 विकेट से जीत दिला दी।

बता दें, केविन पीटरसन ने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज सनथ जयसूर्या के एक ओवर में सभी 6 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया। वर्ल्ड जायंट्स को लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंचाने वाली शानदार पारी के लिए केविन पीटरसन को प्लेयर ऑफ दी मैच घोषित किया गया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एशिया लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 149 रन बनाने में कामयाब रही। असगर अफगान ने एशिया लायंस के लिए 26 गेंदों पर सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली।

केविन पीटरसन ने बरसाए छक्के और चौके

वर्ल्ड जायंट्स के लिए मोर्ने मोर्केल ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। रेयान साइडबॉटम को भी 2 सफलताएं मिलीं, वहीं ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन और मोंटी पनेसर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट अपने नाम किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए, वर्ल्ड जायंट्स के हर्शल गिब्स 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आयरिश स्टार केविन ओ ब्रायन ने 24 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाये और केविन पीटरसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े और पारी को संभाला। केविन पीटरसन ने 86 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 9 चौके और 7 छक्के लगाए और अपनी टीम को LLC 2022 के फाइनल में जगह दिलाई।

केविन पीटरसन ने श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या को एक ओवर में बुरी तरह पीटा। उन्होंने जयसूर्या के एक ओवर में तीन छक्के और तीन चौके जड़े। उन्होंने पहली, तीसरी और चौथी गेंद पर चौका जड़ा और दूसरी, पांचवीं और छठी पर छक्का लगाया। उनकी इस धमाकेदार पारी ने क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया और वे ट्विटर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

देखिये यहां कैसे प्रशंसकों ने केविन पीटरसन की तारीफों के पूल बांधे –

close whatsapp