‘यह समस्या हमने खड़ी की, हम ही ठीक करेंगे’- हरमनप्रीत कौर के सपोर्ट में आए युवी समेत कई दिग्गज
भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 150 T20I मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
अद्यतन - फरवरी 23, 2023 12:13 अपराह्न

भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने पिछले मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड को 5 रन से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि इस सबके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक कमी ढूंढ़ी है। युवी ने हरमनप्रीत के लिए एक अनोखी मुहिम भी शुरू की है
दरअसल एक इंडियन फैन ने गूगल पर इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन सर्च किया था। जिसके जवाब में गूगल पर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का नाम सामने आया। वहां महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का जिक्र बिल्कुल भी नहीं था। जिसके बाद भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह और सुरैश रैना हरमनप्रीत कौर के सपोर्ट में उतर आए हैं।
हरमनप्रीत कौर के सपोर्ट में उतरे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हाल में इतिहास रचा है। हरमनप्रीत कौर दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई है जिन्होंने 150 अंतराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। हरमनप्रीत कौर की इस उपलब्धि पर पूरी दुनिया उन्हें सलाम करती हुई नजर आ रही है। लेकिन हाल ही में गूगल से हुई गलती के बाद सोशल मीडिया पर अलग बहस छिड़ गई है। भारतीय कप्तान के रूप में हरमनप्रीत कौर के उल्लेख ना होने के बाद कई भारतीय खिलाड़ी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं।
इस समस्या को लेकर युवी ने ट्वीट करते हुए कहा- “अगर हमने यह समस्या पैदा की है, तो हमारे पास इसे ठीक करने की ताकत भी है। आइए इसे महिला क्रिकेट के लिए करते हैं! इस हैशटैग का उपयोग करें: #IndianCricketTeamCaptainHarmanpreetKaur #Twitter #Quora #LinkedIn और #Reddit पर इस शब्द का प्रसार कर फर्क पैदा करें! ”
If we’ve created this problem,
we also have the power to fix it.Let’s do it for women’s cricket! 🏏💪🏻
Use this hashtag: #IndianCricketTeamCaptainHarmanpreetKaur
on #Twitter #Quora #LinkedIn and #Reddit
to spread the word and make a difference! 🇮🇳 pic.twitter.com/JMn5Cw7Cel
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) February 21, 2023
सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस मूवमेंट में शामिल हों। वीडियो को ट्विटर, लिंकडिन और रैडिट पर पोस्ट करें। #IndianCricketTeamCaptainHarmanpreetKaur’
Join the movement. post the video on Twitter, LinkedIn, Linkedin or Reddit with#IndianCricketTeamCaptainHarmanpreetKaur pic.twitter.com/HxCeyAIuD6
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) February 21, 2023
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पूनिया ने भी हरमनप्रीत कौर के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक बड़े कारण के बाद जा रहे हैं। आइए इसे एक साथ करें। #IndianCricketTeamCaptainHarmanpreetKaur’
Going after a huge cause!
Lets make it happen together#IndianTeamCaptainHarmanpreetKaur https://t.co/aCkIvLKm97
— Savita Punia (@savitahockey) February 21, 2023
भारत अब ऑस्ट्रेलिया से 23 फरवरी को महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार है। आपको बता दें साल 2020 खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया पांचवी बार चैंपियन बना था।