वानिंदु हसरंगा के उदय से प्रभावित होकर महेला जयवर्धने के कह दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

वानिंदु हसरंगा के उदय से प्रभावित होकर महेला जयवर्धने के कह दी बड़ी बात

महेला जयवर्धने ने कहा वह हमेशा से जानते थे कि वानिंदु हसरंगा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सकता है!

Wanindu Hasaranga, Mahela Jayawardene and Lasith Malinga (Image Source: Getty Images)
Wanindu Hasaranga, Mahela Jayawardene and Lasith Malinga (Image Source: Getty Images)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने वानिंदु हसरंगा के उदय से काफी प्रभावित हैं, और यहां तक कि उन्हें 25-वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर में महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की खूबियां नजर आ रही हैं। आपको बता दें, हसरंगा ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं थी, जहां उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 16 विकेट लिए थे।

इसके बाद उन्होंने एशिया कप 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की खिताबी जीत में बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया और अब आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना फॉर्म जारी रखने के उद्देश्य से मैदान में उतरेंगे। इस बीच, महेला जयवर्धने ने वानिंदु हसरंगा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि स्पिन ऑलराउंडर और लसिथ मलिंगा के बीच काफी समानताएं हैं, जैसे दोनों का स्वभाव एक जैसा है और क्रिकेटर के रूप में भी दोनों एक जैसे ही हैं।

महेला जयवर्धने ने की वानिंदु हसरंगा की जमकर तारीफ

महेला जयवर्धने ने आईसीसी रिव्यू में कहा: “जिस तरह से वानिंदु हसरंगा अंतरराष्ट्रीय मंच पर खिल उठा है, वो शानदार है। वह दक्षिण क्षेत्र से है, जहां से लसिथ (गाले) था, और उनके व्यवहार समान हैं। जिस तरह से वे दोनों क्रिकेट के क्षेत्र में आए, उन्होंने चुपचाप अपना करियर बनाना शुरू किया। वे दोनों ही ड्रेसिंग रूम के एक कोने में बैठे-बैठे और धीरे-धीरे आगे बढ़ते गए। उनका हेयर स्टाइल बदल गया, टैटू भी देखने को मिले, मेरे कहने का मतलब है कि सब कुछ धीरे-धीरे बदल गया, बेहतरी के लिए।

हसरंगा का विकास काफी हद तक लसिथ से मिलता-जुलता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक बार जब हसरंगा मैदान में उतरते हैं, तो लसिथ की तरह ही वह एक प्रतियोगी है, और यही चीज मुझे सबसे ज्यादा उसके बारे में पसंद है। उन्होंने पिछले 12 महीनों में दिखाया है कि वह कितने परिपक्व हैं, न केवल एक गेंदबाज के रूप में बल्कि बल्ले के साथ भी। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में टीम के लिए शानदार खेल खेला। भले ही उसके पास उप-कप्तान या कप्तान का पद नहीं है, लेकिन वह अपने प्रदर्शन से हमारी युवा टीम के लिए लीडर बन गए हैं, जिन्हे सब फॉलो करना चाहते हैं।

हम हमेशा से जानते थे कि हसरंगा गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सकता है, लेकिन हमें यह बिल्कुल भी पता था कि वह किस तरह का गेंदबाज बन सकता है। मेरा मतलब है कि उसके पास शुरू में सटीकता नहीं थी, लेकिन उसके पास हमेशा उसके बारे में कुछ एक्स-फैक्टर था, और यहीं पर श्रीलंका ने उनमें निवेश किया और अब वह हमारे मैच विजेता खिलाड़ी है।”

close whatsapp