पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने शुभमन गिल की रोजर फेडरर से तुलना करते हुए दिया बड़ा बयान
गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में दोहरे शतक बनाने के साथ कई रिकाॅर्ड ध्वस्त किए थे।
अद्यतन - जनवरी 20, 2023 10:01 अपराह्न

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 208 रनों की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने बड़ा बयान दिया है।
बता दें कि 18 जनवरी को हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया गिल की स्पेशल पारी के दम पर ही मैच को 12 रन से अपने नाम कर पाई थी। इसके अलावा मैच में दोहरा शतक लगाने वाले गिल ने कई रिकाॅर्ड अपने नाम किए थे।
गौरतलब है कि गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ गिल की इस पारी के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उनकी तुलना टेनिस लीजेंड रोजर फेडरर से करते हुए बड़ा बयान दिया है।
गिल का शाॅट सेलेक्शन रोजर की तरह
कीवी टीम के खिलाफ शुभमन गिल की खेली गई बेमिसाल पारी के बाद सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में उनको लेकर बड़ा बयान दिया है। बट ने कहा गिल एक अलग तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं। यह लगभग रोजर फेडरर जैसा है, वे अपने शाॅट क्वालिटी और एक शानदार टच के साथ खेलते हैं।
बट ने आगे कहा, गिल ने मैच के दौरान जो चालाकी दिखाई वो इतनी कम उम्र के खिलाड़ियों में बहुत कम ही देखने को मिलता है। वह अपने तरह के अकेले हैं और उनमें महानता की झलक दिखती है। मैं गिल का तब से फैन रहा हूं जब से वह इंग्लैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेले थे।
बट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, गिल के पास शाॅट के लिए समय है और उनके स्ट्रोक्स में एलीगेंस और फिनिशिंग टच है। आपने इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह खेलने वाले बहुत कम खिलाड़ी देखे होंगे।