पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित स्क्वॉड को लेकर फैंस ने पीसीबी को लिया आड़े हाथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित स्क्वॉड को लेकर फैंस ने पीसीबी को लिया आड़े हाथ

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से शुरू होगी।

Team Pakistan(Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)
Team Pakistan(Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ये टेस्ट मैच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कुछ कठिन फैसले लिए हैं।

पीसीबी ने घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाज फवाद आलम, तेज गेंदबाज हसन अली, लेग-स्पिनर यासिर शाह और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (चोट से उबर रहे हैं) को पाकिस्तान के टेस्ट स्क्वॉड से बाहर कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान ने अपनी 18-सदस्यीय टीम में अनकैप्ड तेज गेंदबाज मोहम्मद अली और मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद को शामिल किया हैं, जबकि सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी तेज गति से प्रभावित करने के बाद हरिस रऊफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का सामना करने के लिए है तैयार

पाकिस्तान ने हरिस रऊफ, अबरार अहमद और मोहम्मद अली के अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मोहम्मद वसीम जूनियर और जाहिद महमूद को भी मौका देने का फैसला किया है। इस बीच, फवाद आलम और हसन अली को खराब फॉर्म के चलते टेस्ट टीम से ड्रॉप किया गया, वहीं शाहीन अफरीदी अभी घुटने की चोट के साथ-साथ अपेंडिक्स के ऑपरेशन के बाद रिकवरी मोड पर चल रहे हैं, इसलिए उन्हें नहीं चुना गया।

लेकिन यासिर शाह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बाहर करना पाकिस्तानी फैंस को समझ नहीं आ रहा, क्योंकि पीसीबी ने सभी को हैरान करते हुए सरफराज अहमद को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया है। कई प्रशंसकों ने मीर हमजा को टेस्ट स्क्वॉड से बाहर करने पर भी सवाल उठाया है।

आपको बता दें, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 1 दिसंबर को शुरू होगी। इस सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच क्रमशः 9 और 17 दिसंबर को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।

यहां देखिए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए घोषित पाकिस्तान के स्क्वॉड पर कैसे रही ट्विटर प्रतिक्रियाएं –

close whatsapp