Top 5 Players of Gujrat For IPL 2024

IPL 2024: ये 5 प्लेयर्स इस सीजन गुजरात टाइटंस को बनाएंगे आईपीएल चैंपियन

IPL 2024 में शुभमन गिल करेंगे गुजरात टाइटंस की कप्तानी।

Gujrat Titans (Photo Source: BCCI/IPL)
Gujrat Titans (Photo Source: BCCI/IPL)

2022 में इंडियन प्रीमियर लीग में दो फ्रेंचाइजी की एंट्री हुई थी। उनमें से एक थी लखनऊ सुपर जायंट्स और दूसरी थी गुजरात टाइटंस। अपने पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा था। वहीं दूसरे सीजन में हार्दिक ने गुजरात को फाइनल में पहुंचाया था लेकिन वहां उन्हें CSK के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

आगामी आईपीएल सीजन में भी जो एक टीम ज्यादा सुर्खियों में रहेगी वो है गुजरात टाइटंस। दरअसल पिछले सीजन तक गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास थी लेकिन इस सीजन वो वापस अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। वहीं GT की कप्तानी इस वक्त शुभमन गिल के पास है और अगर इस सीजन GT को खिताब जीतना है तो उसके लिए इन पांच प्लेयर्स फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है। कौन है वो पांच प्लेयर्स हम आपको बताते हैं।

5) डेविड मिलर

David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)
David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर डेविड मिलर का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में शानदार रहा था। उन्होंने पिछले सीजन की 13 पारियों में 259 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 145.50 था और उनका उच्चतम स्कोर 46 था और पूरे टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 13 छक्के लगाए थे। ऐसे में आगामी सीजन में भी डेविड मिलर से इसी तरह के प्रदर्शन करना चाहेंगे।

डेविड मिलर आम तौर पर नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करते फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। पिछले सीजन में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही काम गुजरात टाइटंस के लिए किया था। IPL 2024 में भी टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि मिलर टीम में बतौर फिनिशर की भूमिका में कुछ अच्छी पारियां खेलें और टीम की जीत में अपना योगदान दें।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp